बाल दिवस सप्ताह के दूसरे दिन चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित

bal divas saptahबीकानेर, 15 नवम्बर। बाल दिवस सप्ताह के दूसरे दिन बालिका गृह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका गृह अधीक्षक किशनाराम लोल ने बताया कि प्रतियोगिता में बालिका गृह की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नारी निकेतन अधीक्षक कविता स्वामी ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनके शिक्षा, स्वास्थ्य पर अतिरिक्त मध्यान देने की आवश्यकता है। महिला सुरक्षा केन्द्र की डॉ मंजू नागल ने बालिका शिक्षा पर विचार रखे। परीवीक्षा अधिकारी नीलम पंवार ने कार्यक्रम का संचालन किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को 20 नवम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ गौरीशंकर जोशी व एएनएम संगीता चौधरी ने बालिकाओं का मेडीकल चैकअप किया।
—-
केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में शीतकालीन प्रशिक्षण का मुख्य समारोह गुरूवार को
बीकानेर, 15 नवम्बर। भाकृअनुप- केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में ‘शुष्क क्षेत्राीय फल एवं सब्जियों में उन्नत तकनीक द्वारा दुगुनी आय‘ विषयक 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम और संस्थान के निदेशक प्रो. पी. एल. सरोज ने बताया कि इसके तहत मुख्य समारोह गुरूवार को प्रातः 9 बजे संस्थान परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्राी श्री अर्जुनलाल मेघवाल होंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित व 28 अक्टूबर से आरंभ इस प्रशिक्षण में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात उत्तराखंड और राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के 20 कृषि वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।
—-

error: Content is protected !!