तीन रेलवे क्राॅसिंग पर यूआईटी बनाएगी आरयूबी

दो के लिए मिली सहमति, आठ करोड़ होंगे खर्च

UIT PHotoबीकानेर, 15 नवंबर। नगर विकास न्यास द्वारा शहर के तीन रेलवे क्राॅसिंग पर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाए जाएंगे। इनमें से दो आरयूबी निर्माण के लिए रेलवे द्वारा सहमति भी दे दी गई है। न्यास द्वारा इनके निर्माण पर लगभग आठ करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे।
इस संबंध में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ए.के. दुबे के साथ नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका एवं न्यास सचिव आरके जायसवाल की बैठक डीआरएम आॅफिस में हुई। बैठक के दौरान न्यास अध्यक्ष ने रानी बाजार रेलवे क्राॅसिंग, लालगढ़ आउटर सिंगल एवं मरूधरा नगर रेलवे क्राॅसिंग पर यातायात दवाब को देखते हुए इन तीनों रेलवे क्राॅसिंग पर नगर विकास न्यास के खर्च पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान डीआरएम ने रानीबाजार एवं लालगढ़ आउटर सिंगल के पास आरयूबी बनाए जाने संबंधी सहमति प्रदान कर दी। रानीबाजार आरयूबी के लिए रेलवे द्वारा ड्राइंग-डिजायन अनुमोदित करतेे हुए उपलब्ध भी करवा दी गई है। अब राज्य सरकार द्वारा इसका अनुमोदन करवाया जाएगा तथा आगामी दो महीनों में इसकी निविदा की कार्रवाई कर दी जाएगी।
न्यास अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे द्वारा लालगढ़ रेलवे क्राॅसिंग पर आरयूबी निर्माण के लिए ड्राइंग एवं डिजाइन शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं मरूधर नगर क्राॅसिंग पर आरयूबी निर्माण के लिए नगर विकास न्यास एवं रेलवे के तकनीकी अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा तथा इसकी फिजिबलिटी स्टडी की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा तीसरे आरयूबी निर्माण की सहमति प्राप्त होने पर न्यास द्वारा इसका निर्माण भी करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिन दो आरयूबी निर्माण के लिए रेलवे द्वारा सहमति प्रदान की गई है, इनके निर्माण पर लगभग 8 करोड़ रूपये व्यय होंगे तथा इसकी समूची राशि न्यास द्वारा वहन की जाएगी। बैठक में यूआईटी के अधिशाषी अभियंता भंवरू खां, सीनियर डीइएनसी एनके शर्मा एवं डीइएन शेरसिंह मीणा मौजूद थे।

error: Content is protected !!