फिल्म पद्मावती के विरोध में युवाओं में रोष

bikaner samacharबीकानेर 16/11/17। बीकानेर में 17/11/17 को युवा नेता दुर्गासिंह हिंदू ( शेखावत ) के नेतृत्व में युवाओं द्वारा संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती के विरोध में तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। दुर्गासिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि रैली के बाद युवाओं का शिष्टमंडल प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को देगा । दुर्गासिंह ने आरोप लगाया कि भंसाली द्वारा फिल्म में भारतीय इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। हिंदू वीरांगना को अपमानित करने के उद्देश्य से निर्मित फिल्म पदमावती में मां पद्मावती का अपमान व अलाऊदीन खिलजी जैसे लुटेरे का महिमा मंडन दोनों ही स्वीकार नहीं है। हिंदूवादी युवा नेता दुर्गासिंह ने कहा कि राणी पद्मावती भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम चरित्र है। जिस पर हम गौरवान्वित होते हैं। पद्मावती जैसे चरित्रों से आने वाली पीढिय़ों के समक्ष त्याग और बलिदान के उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। किसी भी राष्ट्र की संस्कृति उनके मान बिंदुओं और स्थापित नायकों के चरित्र से निर्मित होती है। उनको खंडित करने से राष्ट्रीय अस्मिता को क्षति पहुंचती है। ऐसे संवेदनशील विषय की गंभीरता को समझते हुए फिल्म के कथानक को बारीकी से जांचने तथा इतिहासकारों के पैनल से परीक्षण कराया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है। प्रेसवार्ता में मुकेश सारस्वत; बल्ली व्यास; नंदूसिंह भदौरिया; महेन्द्र सिंह; अमित मिश्रा; योगेश जांगिड़; तनुज सारस्वत; दिनेश ओझा; किशोर सिंह आदि ने भी फिल्म में इतिहास को गलत ढंग से पेश किए जाने को गंभीर सामाजिक- सांस्कृतिक अपराध बताया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!