भीलवाड़ा में नत्थूसिंह तंवर का निर्वाचन अलोकतांत्रिक व अवैधानिक

58266_488023367910013_287940115_nबीकानेर। 15 नवम्बर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष नत्थूसिंह तंवर का चुनाव अवैधानिक व अलोकतांत्रिक रूप से हुआ। क्योंकि इस पद के चुनाव के लिए कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि अविनाश आचार्य ने बताया कि भीलवाड़ा में 12 नवम्बर रविवार को राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ महासभा की बैठक रखी गई थी जिसमें नत्थूसिंह तंवर को अध्यक्ष, नवरत्न टाक को सभाध्यक्ष व रविन्द्रसिंह ठेनवा को ट्रिब्यूनल अध्यक्ष चुना गया जो कि पूर्णतया अवैधानिक हैं। आचार्य ने कहा कि इस निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार कि वैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
आचार्य ने बताया कि सभाध्यक्ष नवरत्नमल टाक द्वारा पूर्व में कहा गया था कि सुशील जैन को चुनावधिकारी बना दिया गया है जबकि ऐसी कोई भी सूचना जारी नहीं की गई। कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करके ना तो जिला कार्यालयों को भेजी गई ना ही जिला अध्यक्ष एवं प्रान्तीय प्रतिनिधियों को इसकी लिखित में कोई सूचना भेजी गई और ना ही वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया। सामान्यतौर पर चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की जाती है, वोटर लिस्ट भी जारी की जाती है तथा नामांकन भरने के लिए एक दो दिन का समय दिया जाता है। नामांकन पत्रों की जांच आपत्तियॉ तथा नाम वापस लेना सम्बन्धित समस्त कार्यक्रम निर्धारित होते हैं, परन्तु राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए ऐसी कोई वैधानिक प्रक्रिया ना अपनाना अलोकतांत्रिक व अवैधानिक हैं। जानबूझकर यह मीटिंग भीलवाड़ा में आयोजित की गई ताकि प्रान्तीय प्रतिनिधि व जिला अध्यक्ष अधिक संख्या में वहाँ नहीं पहुंच सके। वहाँ मैच फिक्सिंग की तरह महासभा की मीटिंग में एक व्यक्ति ने नत्थूसिंह तंवर का नाम प्रस्तावित कर दिया और इस बीच में कई लोगों ने मैं समर्थन करता हूॅ मैं समर्थन करता हूॅ कहकर निर्वाचित कर दिया वे प्रान्तीय प्रतिनिधि थे या नहीं थे इसका कोई पता नहीं हैं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्यवाही महासचिव द्वारा रजिस्टर में लिखी तो गई परन्तु वहां पर उपस्थित प्रान्तीय प्रतिनिधियों आदि के हस्ताक्षर रजिस्टर में नहीं करवायें गए। संघ के प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार मांग करने पर भी विधान के प्रति तथा वोटर लिस्ट जारी नहीं की गई है। यह बात विदित रहे
अविनाश आचार्य
प्रान्तीय प्रतिनिधि,
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ
9460187626

error: Content is protected !!