दर्शनाचार्य ज्ञानेश्वरार्य यज्ञ और योग के ज्ञाता को श्रद्धांजलि

IMG-20171118-WA0555 (1)बीकानेर 19/11/17। नगर आर्य समाज की ओर से बीकानेर के मूल के योग महाविद्यालय के पूर्व आचार्य तथा वानप्रस्थाश्रम, रोजड(गुजरात) के अधिष्ठाता ज्ञानेश्वरार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञानेश्वराचार्य का देहावसान 14/11/17 को हो गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रधान महेश आर्य ने कहा कि ” यज्ञ और योग को ग्राम ग्राम व घर घर तक श्रंखलाबद्ध क्रियात्मक अग्नहोत्र और योग प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम ग्राम व घर घर तक पहुंचाने के लिए दृढ संकल्पवान, ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी, वेद मर्मज्ञ, दर्शनाचार्य ज्ञानेश्वरार्य का असामयिक देहावसान अत्यन्त कष्टदायक के साथ अपूरणीय क्षति हुई है।”
ज्ञानेश्वरार्य के सहपाठी रहे व पेंशनर स्वर्णकार समाज के सागर मल ; प्रेम शंकर; रेवंतराम; लक्ष्मी स्वर्णकार ने भी भावांजलि अर्दिपित की। दिवंगत के लघुभ्राता व सुवर्ण संस्कार पत्रिका के निदेशक रामेश्वर बाडमेरा “साधक” ने कहा पत्रिका निकालने के प्रेरणास्रोत रहे तथा 28 देशों से ज्यादा भ्रमण किया। राजगोपाल; प्रेम रतन सोनी, तुलसीराम आर्य, शंकर लाल सोनी आदि ने भी अपने संस्मरण सुनाये। हुतात्मा का परिचय श्रदांजलि सभा के संचालक मंत्री भगवती प्रसाद सोनी ने दिया ।
शांति पाठ के पश्चात् सभा का समापन हुआ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!