पंचायत सहायकों ने भरी नियमितीकरण की हूंकार

महावीर पार्क में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
IMG_20171119_142325बाड़मेर । 19.11.2017
राजस्थान पंचायत सहायक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को महावीर पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सांवलसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाने के दौरान पंचायत सहायकों को नियमित करने व योग्यताधारी पंचायत सहायकों को प्रबोधक पद पर समायोजन करे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई पंचायत सहायक भर्ती के दौरान वंचित विद्यार्थी मित्रों को सरकार समायोजित करे। वंचितों के रोजगार को लेकर संघ सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होने पंचायत सहायकों को एकजूट होकर आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार रहने को कहा। इसको लेकर आगामी बैठक में रणनीति तय की जाएगी जिला संगठन मंत्री हनुमान राम सारण ने पंचायत सहायकों के कार्य निर्धारण को लेकर चर्चा की। जिला प्रवक्ता आनंद आचार्य ने बताया कि बैठक में पंचातय सहायक भर्ती में रूके परिणाम जारी करने, विद्यालय सहायक भर्ती को जल्द करवाने, समय पर मानदेय दिलाने सहित मुददों पर चर्चा हुई। बैठक को जिला संयोजक मानाराम सारण, प्रेमसिंह नागड़दा, मानाराम जाखड़, हरजीराम मेघवाल, भवानी शंकर गर्ग, जितेन्द्र सिंह कोटड़ी, भजनलाल विश्नोई सहित वक्ताआंे ने सम्बोधित किया। बैठक में ओमसिंह, दिलीप आचार्य, गोविन्दसिंह, रमेश भंवाल, पुरूषोत्तम शिव, गौतम सोनी, देदाराम, राजूराम जांगिड़, खरथाराम सहित पंचायत सहायक मौजूद रहे। संचालन हनुमान राम ने किया।

error: Content is protected !!