बसपा का बाल्मिकी समाज का महासम्मेलन

बसपा पश्चिम विस प्रभारी नारायण हरि लेघा ने दिया नारा ‘तुम मुझे ताकत दो मैं तुम्हें ताकतवर बनाऊंगा’

80बीकानेर। विश्वकर्मा गेट, बाल्मिकी बस्ती में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में बाल्मिकी समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया गया। बसपा के पश्चिम विधानसभा प्रभारी चौधरी नारायण हरि लेघा ने ‘तुम मुझे ताकत दो मैं तुम्हें ताकतवर बनाऊंगा’ नारा देते हुए बाल्मिकी समाज को सुरक्षा जूता, मुंह के माक्र्स व हाथों की सुरक्षा के लिए दस्तानों का नमूना बताकर आह्वान किया बीकानेर नगर निगम को यह सम्मान आपको देना होगा नहीं तो हम इसके लिए आपके सहयोग से संघर्ष करेंगे। डा. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए उन्होंने अपनी रंगीन पगड़ी को दिखाते हुए बताया कि यह बाबा साहब के कारण ही हम पहन सकते हैं, नहीं तो सामंतीवादी ताकतें जो आज हावी हो रही है, हमारे पुरखों को रंगीन पगड़ी पहनने नहीं देती थी। उत्तरप्रदेश के एमएलएसी व राजस्थान प्रदेश प्रभारी वी.पी.सिंह ने विस्तारपूर्वक बाबा साहब व स्व. काशीरामजी का संघर्ष का जीवन वृतांत बताया। बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान जोनल इंचार्ज भगवान सिंह बाबा ने बसपा पार्टी की पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बाल्मिकी समाज को बसपा से जुडऩे का आह्वान किया। बसपा के जिलाध्यक्ष चम्पालाल देशपे्रमी ने बसपा की जिले की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बसपा के महानगर अध्यक्ष अताउल्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आने वाले समय में पार्टी कार्यक्रम के बारे में बाल्मिकी समाज को अवगत कराया तथा अधिक से अधिक नौजवानों को पार्टी ज्वॉईन करने की गुजारिश की। बाल्मिकी समाज की ओर से मनीष चांवरिया, सुरेंद्र कंडारा, धीरज कुमार चंदेलिया, नत्थू राम पंडित, श्याम चांगरा, सोहनलाल चांगरा, रवि बाल्मिकी, शिव पंडित, रामकुमार जावा, अनिल जावा, सोनू चांवरिया, मनोज पंडित, मनीष पंडित, हुकमचंद चांवरिया, अमित धवल, कपिल गोयल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सहभागिता की। इस मौके पर बसपा नेताओं का फूल मालाओं से माल्यार्पण कर बाल्मिकी समाज के लोगों ने स्वागत, अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!