कैरियर मार्गदर्शन आॅनलाइन मोबाईल वैन का शुभारम्भ होगा

bikaner samacharबीकानेर 11/1/18। , राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बीकानेर के सर्वसमाज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु विप्र फाउण्डेशन, दि फ्युचर सोसाइटी एवं एलआईसी के सहयोग से कैरियर मार्गदर्शन आॅनलइान मोबाईल वैन का शुभारम्भ शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कृष्णा सदन, डागा चौक में किया जाएगा।

विफा जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विप्र फाउण्डेशन की टीम के युवाओं ने शहर की सभी स्कूलों काॅलेजों एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में जाकर सघन जनसंपर्क किया परिणामस्वरूप विद्यार्थीयों में कैरियर मार्गदर्शन आॅनलाइन मोबाइल वैन के शुभारम्भ को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।

कार्यक्रम संयोजक डाॅ.चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस आॅनलइान मोबाईल वैन का उद्देश्य बीकानेर तथा आस पास के क्षेत्रों के युवाओं को उनके टर्निंग पोइंट पर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने वाले विषयों हेतु प्रेरित करना जिससे भविष्य में बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके एवं युवाओं की योग्यता को पहचानकर विषय विशेषज्ञों द्वारा आॅनलाइन तकनीक की सहायता से युक्तियुक्त मार्गदर्शन प्रदान करना है।

पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.बी.आर.छींपा, कुलपति एसके़आऱएयू, अध्यक्ष प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया कुलपति एमजीएसयू, विशिष्ट अतिथि आईएएस नथमल डिडेल निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, आईएएस डाॅ. मनोज शर्मा, कुलसचिव एमजीएसयू, एवं सुधांशु मोहन आलोक वरिष्ठ प्रबंधक एलआईसी बीकानेर, मुख्यवक्ता डाॅ.मीना शर्मा सीनीयर टीवी पत्रकार, डाॅक्टर चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली मोटीवेशनल स्पीकर आर्शीवचन रामेश्वरानंदजी महाराज एवं स्वागताध्यक्ष ताराचंद सारस्वत अध्यक्ष विप्र फाउण्डेशन जोन-1 बी होन्गें ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!