नए हेण्डपम्प लगा दिए, नही आ रहा पानी

IMG-20180112-WA0026फ़िरोज़ खान
बारां 12 जनवरी । परानिया पंचायत के गांव गोरधनपुरा में ग्राम पंचायत की और से तीन नए हेण्डपम्प लगाए गए है । मगर तीनो में ही नही निकला पानी और लगा दिए । सरकारी पैसो का नही हुआ उपयोग लोग पेयजल संकट से परेशान हो रहे है । खेतों से लाकर बुझा रहे प्यास पशुधन को भी नही मिल रहा है पीने का पानी लोग करे तो क्या करे । मांगीलाल सहरिया, सुरेश सहरिया, हेमराज, महावीर सहरिया, रामचरण सहरिया ने बताया गांव में तीन नये हेण्डपम्प लगाए गये है । एक तो माँ बाड़ी के पास और दो अन्य जगह पर लगाएं है । मगर इनमें पानी नही निकला और उसके बाद इन बोरो में हेण्डपम्प लगा दिए । ग्राम पंचायत द्वारा लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए थे मगर इनमें जो लाइन डाली गई है वह मात्र 120 फुट ही डाली गई है । जिस कारण पानी की जगह यह हवा फेंक रहे है । इसी तरह बासथूनी सहरिया बस्ती में लगे पांचो हेण्डपम्प खराब पड़े हुए । वार्ड पंच लियाकत भाई व मांगीलाल सहरिया, केसरी लाल सहरिया, हेमराज सहरिया, बन्टी नागर ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया उसके बाद भी अभी तक खराब पड़े हेंडपम्पो को ठीक नही किया गया । इस कारण लोग पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है । इसी तरह रामपुरिया गांव में मा बाड़ी के सामने सहरिया बस्ती में लगे हेण्डपम्प में कम कम पानी आ रहा है । इस कारण महिलाएं घण्टो तक अपनी बारी का इंतजार करती रहती है । वही घट्टी ग्राम पंचायत के गजरोंन में भी लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे है । ग्रामवासी बिहारीलाल बंजारा ने बताया कि गांव में लगे हेण्डपम्प का पानी खराब व लाल आता है इस कारण लोग इसका पानी नही पी रहे है । एक मात्र स्कूल का हेण्डपम्प चालू है । उसमें भी कम कम पानी आता है । करीब 60-70 परिवार इसी हेण्डपम्प से अपना काम चला रहे है । इसमें भी घण्टो इंतजार करना पड़ता है । इस गांव के लोग पशुपालन पर आधारित है ऐसे में इनके लिए भी पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । यहाँ प्रत्येक घर मे पशु है । इस कारण लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह पींजना पंचायत के गांव कुन्दा में माताजी मोहल्ला मोग्या बस्ती, मा बाड़ी, गुर्जर बस्ती, सहरिया बस्ती, मेन रोड पर लगी मोटर व हेण्डपम्प खराब पड़े हुए है । इस कारण इन बस्तियों में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे है । कई बार अवगत कराने के बाद इनको ठीक नही किया गया है । लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । क्षेत्र में अभी से पेयजल के यह हालात है तो आने वाले समय मे क्या होगा यह चिंता लोगो को अभी से ही सताने लगी है ।

error: Content is protected !!