राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन

IMG_20180112_083415केंद्रीय विद्यालय जालीपा छावनी बाड़मेर में आज दिनांक 12 जनवरी 2018 को विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सकल विद्यालय परिवार ने भागीदारी निभाई | स्वामी विवेकानंद के जीवन सिद्धांतों एवं आदर्शों की महत्ता बनाए रखना तथा विशेषकर स्वामी विवेकानंद के प्रति युवा-पीढ़ी में मान सम्मान व जागरूकता की भावना का प्रचार प्रसार करना ही इस समारोह का मूल उद्देश्य था | समारोह का आगाज विद्यालय प्राचार्य मनोज रामावत द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर किया गया | अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय प्राचार्य मनोज रामावत ने स्वामी विवेकानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि संप्रेषित करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला | साथ ही साथ विद्यार्थियों से अपने व्यवहार में स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपनाने का आह्वाहन किया इस दौरान विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जीवन सिद्धांतों एवं आदर्शों के प्रति सम्मान की भावना के प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ कैरियर पर आधारित एक अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में श्री भैराराम चौधरी, आई आर एस & उपायुक्त, आयकर उदयपुर संभाग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया | इस दौरान अतिथि वक्ता ने विद्यार्थियों की कैरियर चयन से सम्बंधित जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कहा कि संकाय का चयन उद्देश्य के आधार पर करें, कृतसंकल्पी बने, स्व अनुशासित बनकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयत्न करें | जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल नहीं है | कठिन परिश्रम, लगन तथा विद्यार्थी जीवन को भौतिकवाद से दूर रख कर स्व अध्ययन करें|

(मनोज कुमार)
प्राचार्य

error: Content is protected !!