बासथूनी पंचायत मुख्यालय पर सबसे पहले बना पीएम आवास

IMG-20180111-WA0020फिरोज खान
बारां 13 जनवरी । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बासथूनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 आवास स्वीकृत हुए थे । जिनका काम चल रहा है । मगर इसी गांव की एक महिला लाभर्ति अनिता पत्नी मोहनलाल बैरवा बासथूनी को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था । जिसका आवास पूर्ण हो चुका है । उसने बताया कि आवास की राशि भी मिल चुकी है । मकान का रंग रोगन भी हो चुका है । वही महिला ने बताया कि 12000 हजार रुपए श्रम मद की मजदूरी व शौचालय का भुकतान बकाया है । जानकरी के अनुसार यह महिला पहली लाभर्ति है जिसका आवास बासथूनी पंचायत में समय पर पूर्ण हुआ है । लोगो को इस लाभर्ति से प्रेरणा लेना चाहिए ।

error: Content is protected !!