लायंस क्लब उड़ान द्वारा एक दिवसीय मधुमेह जागरूकता एवं निशुल्क परामर्श कैंप

WhatsApp Image 2018-01-13 at 7.18.43 PMउड़ान अध्यक्ष लायन ड़ा विजय लक्ष्मी व्यास ने बताया
मधुमेह जागरूकता के लिए जनवरी १३, to२०१८ को पवनपुरी स्थित आयु मंत्रा एडवांस्ड साइंटिफिक आयुर्वेदिक एंड पंचकर्मा सेंटर पर निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया । कैंप में लायन ड़ा प्रीति गुप्ता आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं
ड़ा चन्द्रशेखर थानवी सॅटॅलाइट हॉस्पिटल द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए उपयुक्त भोजन व वयायाम की उपयोगिता बताई साथ ही कारण एवं निवारण के बारे में भी
उपस्थित रोगियों को जानकारी दी ।मीडिया प्रभारी रेनु जोशी ने बताया गोयल लैब्स के ड़ा वी पी गोयल द्वारा 97 रोगियों की निःशुल्क जांच की व वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य प्रीति गुप्ता द्वारा उक्त रोगियों को परामर्श व निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया ।ड़ा गुरजीत, ज्योति सुखानी , आशा पारीक , सुमन अग्रवाल ने सहयोग किया कम्पाउन्ड़र श्रेयकवर माणकचंद ,सोफिया , गोलुराम व बबली व टेक्निशियन ने सेवाएँ दी

error: Content is protected !!