सिद्धि कुमारी ने किया पार्क सौंदर्यकरण एवं रखरखाव कार्य का उद्घाटन

Untitledबीकानेर, 16 जनवरी। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने मंगलवार को पवनपुरी स्थित संजय पार्क में सौंदर्यकरण एवं रखरखाव कार्य का उद्घाटन किया।
इस कार्य पर विधायक निधि से दस लाख रुपये व्यय हुए हैं। इनमें भ्रमण पथ निर्माण, हरियाली, चारदीवारी तथा बैडमिंटन कोर्ट रखरखाव कार्य सम्मिलित हैं। विधायक ने पार्क के रखरखाव, पक्षियों को दाना डालने, भ्रमण पथ, महिलाओं के लिए भजन कीर्तन, मेडिटेशन एवं एक्यूप्रेशर ब्लाॅक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसे माॅडल पार्क के रूप में विकसित किया जाए, जिससे शहर के दूसरे उद्यानों में भी ऐसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए विधायक निधि का प्राथमिकता से उपयोग किया जा रहा है। वे आगे भी इसके लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से बातचीत की तथा भजन गायन परम्परा की सराहना की।
इस अवसर पर संजय पार्क विकास समिति के अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, संरक्षक आर एन जांगिड़, राजूवास के पूर्व कुलपति डाॅ. ए के गहलोत, उदयसिंह पीरकामड़िया, गोरधन शर्मा, पार्षद जमनालाल गजरा, नरसिंह सेवग, नारायण मोदी, महरबान सिंह, तारा देवी, सिमरन, मीनाक्षी गजरा मौजूद थे। इस दौरान विधायक का अभिनंदन किया गया। डाॅ. नवीन शर्मा, नीलम शर्मा तथा डाॅ. आकांक्षा शर्मा ने शाॅल ओढाकर सिद्धि कुमारी का सम्मान किया।

error: Content is protected !!