बढ़ती बेरोज़गारी और किसानो की खराब आर्थिक स्थिति से प्रदेश की हालत ख़स्ता

( 4 फ़रवरी को होने वाली किसान हुंकार महारैली के लिए जन समर्थन जुटाने विधायक हनुमान बेनीवाल का गुरुवार को बीकानेर के ग्रामीण आँचल मे तूफ़ानी जन संपर्क )
UntitledBikaner-खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल गुरुवार को बीकानेर के कई गाँवो के दौरे पर रहे जहाँ उन्होने आगामी 4 फ़रवरी को बीकानेर जिला मुख्यालय पर होने वाली किसान हुंकार महारैली के लिए समर्थन माँगा | बेनीवाल ने विभिन्न गाँवो मे आयोजित नुकड सभाओ मे कहा की प्रदेश का किसान आर्थिक तंगी से झुंझ रहा है और आए दिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है वही देश के कर्णधार युवा बेरोज़गारी की वजह से ग़लत दिशा मे भटक रहा है मगर चुनी हुई सरकार प्रचंड बहुमत के घमण्ड मे किसानो व युवा वर्ग के हितो को भुला चुकी है | खिंवसर विधायक ने कहा की मारवाड़ और पश्चिमी राजस्थान का हिस्सा अकाल के बाद नेताओ की धोखे की वजह से पीछे रहा और लंबे समय तक सत्ता मे रहने वाले लोगो ने निजी हितो को ही पूरा करने मे ध्यान दिया ऐसे मे आम आदमी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है | बेनीवाल ने कहा की नागौर से शुरू हुआ जन आंदोलन बाड़मेर होके अब बीकानेर आया है और ऐसे मे हमे संघटित होकर आगामी 4 फ़रवरी को बीकानेर जिला मुख्यालय पर लाखो की तादाद मे इकट्ठा होकर सरकार को यह बताना है की किसान और युवा अब अपने हक और अधिकारो के लिए जाग चुका है |बेनीवाल ने गुरुवार कोआपने दौरे की शुरुआत गाढवाला से की उसके बाद केसर देसरजाटान , आम्बासर, पलाना,बरसिंघसर,स्वरूपदेसर,अक्कासर,कर्मिसर ,बंगलानगर आदि गाँवो का दौरा कर नुकड सभाओ को संबोधित किया | विधायक का विभिन्न स्थानो पर स्थानीय ज\न प्रतिनिधियो व युवाओ ने स्वागत किया |
शुक्रवार को करेंगे इन गाँवो का दौरा-विधायक बेनीवाल शुक्रवार को बीकानेर जिले के नौरगदेसर, ग़ुसाईसर,तेजरासर, नापासर,रामसर,लालासर,कूचौर आथुनि, उतमामदेसर, लालमदेसर छोटा, लालमदेसर, बड़ा,साथासर, मसूरी,बीदासरिया ,लिखमीसर,सान्वतसर ,बाधनू ,कूचौर अगुनी ,सूरत सिंहपुरा ,मुण्डसर व सागर आदि स्थानो का दौरा करेंगे |

error: Content is protected !!