झिरी टापरा में पेयजल संकट लोग परेशान

IMG-20180117-WA0140फ़िरोज़ खान
बारां 18 जनवरी । झिरी टापरा गांव में लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे है । पीने के पानी के लिए लोगो को खेतों में लगी निजी ट्यूबवेल से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ रहा है । बाबूलाल बंजारा, नेनकराम बंजारा, भूरी बाई, गमली बाई, कमला बाई ने बताया कि इस गांव की 100 घरो की बस्ती है । अधिकतर बंजारा समुदाय के लोग निवास करते है । जो पशुपालन पर आधारित है । उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए पीने का पानी नही है । उनका कहना है कि हमे ही पीने का पानी नसीब नही हो रहा है तो पशुधन के लिए कहा से लाये । यह गांव मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है । और ग्राम पंचायत नाहरगढ का गांव है । गांव के लोगों ने बताया कि अगले माह दो बोर किये थे । मगर अभी तक उनमे मोटर नही डाली है । इस कारण लोगों को पानी नही मिल रहा है । उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को बताया गया मगर उसके बाद भी समाधान नही हुआ है । गांव वालों ने बताया कि मशीन से बोर तो कर दिए मगर बिजली कनेक्शन व मोटर के अभाव में बेकार पड़े है । गांव के लोग पीने के पानी के इधर उधर भटक रहे है । कभी खेतो से तो कभी नाहरगढ जाकर पानी का जुगाड़ कर रहे है । उनका कहना है कि अभी तक भी पेयजल का स्थाई समाधान नही हुआ है । इस सम्बंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया कि दो बोर करवा दिए है उनमें बिजली कनेक्शन नही हुआ है एक दो दिन में हो जाएगा । उसके बाद दोनों मोटरे चालू कर पेयजल उपलब्ध करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!