सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन 4 फरवरी को जयपुर में

sindhi acedamy logo 1जयपुर, 19 जनवरी (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आगामी 4 फरवरी, 2018 को झालाना ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में अखिल भारतीय सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

अकादमी अध्यक्ष श्री हरीश राजानी ने बताया कि सम्मेलन में सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु ’’राजस्थान जे सिन्धी अदब में नवाण’’ एवं ’’मौजूदा दौर में सिन्धी बोलीअ जो आइन्दो’’ विषयों पर दो सत्रों में देशभर के 80 से अधिक साहित्यकार गहन विचार-विमर्श करेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे एवं विषिष्ठ अतिथि प्रमुख शासन सचिव, कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग डा0सुबोध अग्रवाल, भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री लेखराज माधू, दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार श्री हीरो ठकुर एवं श्री मोहन हिमथानी होगें।

अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय सिन्धी कवि सम्मेलन में देशभर आमंत्रित 20 से अधिक कवि अपना काव्य पाठ भी करेंगे।

(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!