‘स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाकर जीवन को बेहतर बनाएं’- राधा देवी

क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बीकानेर और श्रीगंगानगर द्वारा केंद्र सरकारी की
स्वास्थ्य योजनाओं पर आयोजित विशेष जनचेतना कार्यक्रम आरोग्यम का समापन
समारोह बीकानेर ब्लॉक के पलाना में आयोजित।

IMG_3055पालना, 19 जनवरी। बीकानेर प्रधान राधा देवी ने कहा है कि केंद्र और
राज्य सरकार ने आम लोगों को स्वास्थ्य के मद्देनजर कई स्वास्थ्य योजनाएं
शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीणों को अपने
जीवन को स्वस्थ और बेहतर बनाना चाहिए। राधा देवी शुक्रवार को बीकानेर ब्लॉक के पलाना ग्राम पंचायत में केंद्रीय सूचना और प्रसारण
मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से स्वास्थ्य योजनाओं और
ग्रामीण विद्युतीकरण पर आयोजित विशेष जन चेतना कार्यक्रम के समापन समारोह
को संबोधित कर रहे थे। माननीय प्रधान ने क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की
प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं
बनाती हैं लेकिन उनका ग्रामीणों के बीच प्रचार प्रसार करने और आम लोगों
को फायदा दिलाने का काम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय करता है।
समापन समारोह में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ संगठन बीकानेर के प्रभारी डॉक्टर मंजू लता शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के स्वास्थ्य
पर खासतौर पर ध्यान दे रही है और इसके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की
शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय सरकार और
ग्रामीणों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहा है और
ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
प्रसार करता है।
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय प्रभारी रमेश स्वामी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंदिरा प्रभाकर ने टीबी और कुष्ठ रोग
के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र पलाना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनोज ने
परिवार विकास और टीकाकरण पर ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके अलावा ग्रामीण
विद्युतीकरण योजना पर एईएन निर्लोक ने
जानकारी दी। समारोह में हैल्दी
बेबी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत के पांच शिशुओं की माताओं को सम्मानित
किया गया। स्वामी ने बताया कि समारोह में एक स्वास्थ्य शिविर भी
आयोजित किया गया, जिसमें किशोरियों के रक्त में हिमोग्लोबिन की जांच और
ग्रामीणों के सूगर की जांच निशुल्क की गई। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य हरचंद मेघवाल पूर्व सरपंच शीला चौधरी कौशल विकास से गणेश राज अश्वनी वित्तीय साक्षरता से चंद्रकांत शर्मा प्रधानाचार्य यशोदा खत्री
मौजूद थे।
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय प्रभारी रमेश स्वामी ने ने बताया कि क्षेत्रीय प्रचार
निदेशालय की बीकानेर और श्रीगंगानगर की और से सोमवार से मिशन
इंद्रधनुष, मिशन परिवार विकास, क्षय और कुष्ठ रोग निवारण पर लोगों को
जागरूक किया जा रहा था

error: Content is protected !!