दूरी तय कर जाना पड़ता है राशन लेने

फ़िरोज़ खान
बारां 13 फरवरी । काकड़दा ग्राम पंचायत मुख्यालय होने के बाद भी यहाँ के लोगो को राशन सामग्री लेने 6 किलोमीटर की दूरी तय कर कामठा जाना पड़ता है । नरबदी बाई, तुलसा बाई, सुखिया बाई, दीपा, राजेन्द्र, मांगीलाल, रामचरन ने बताया कि सहरिया समुदाय के करीब 95 राशनकार्ड उपभोक्ता है । इन सभी को व अन्य समुदाय के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री लेने कामठा जाना पड़ता है । उचित मूल्य की दुकान यही पर है । उन्होंने बताया कि इसके लिए इनको प्रति राशनकार्ड 60 रुपए ट्रेक्टर का किराया देना पड़ता है । वह भी दो चक्कर लगते है । तब जाकर घर पर राशन सामग्री आ पाती है । इसके लिए जनवरी माह में अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहाबाद को ज्ञापन देकर मांग भी की जा चुकी है । उसके बाद भी समाधान नही हुआ । लोगो ने बताया कि या तो किराए से ट्रेक्टर करो नही तो पैदल जाओ और सिर पर वजन रखकर लाना पड़ता है । बारिश में आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने जिला रसद अधिकारी से गांव में ही राशन सामग्री का वितरण करने की मांग रखी है । इसी तरह बिलासगढ़ पंचायत के गांव बरखेड़ा के लोगो को भी पैदल राशन लेने के लिए रामपुरिया जाना पड़ता है । या फिर पैदल जाना पड़ता है । अगर साधन लेकर जाना हो तो 15 किलोमीटर पड़ता है । और पैदल की दूरी 8 किलोमीटर पड़ती है । बारिश में तो पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है । इसी तरह कुंदा के उपभोक्ताओं को भी पींजना पंचायत मुख्यालय पर जाकर राशन सामग्री लाना पड़ता है । गजरोंन गांव के उपभोक्ताओं को घट्टी जाकर लाना पड़ता है ।

error: Content is protected !!