घर घर पहुंचेगा स्वामी विवेकानंद का विचार

जयपुर। स्वामी विवेकानन्द ने पष्चिम देषों के प्रवास की शुरूआत के समय 1893 में धर्म संसद में अपने विष्वस्तुत्य सम्बोधन मे मातृभूमि के खोये हुए आत्मसम्मान, गौरव और ध्येय को पुनः प्रतिष्ठित किया। उन्होने आह्वान किया- ‘उठो! जागा! और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको मत। स्वामी जी के इस वैचारिक आन्दोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए ‘‘स्वामी विवेकानन्द सार्धषती आयोजन समिति’’ द्वारा 28 जनवरी से गृह सम्पर्क प्रारम्भ।
28 जनवरी से 25 फरवरी तक गृह सम्पर्क
स्वामी विवेकानन्द सार्धषती आयोजन समिति द्वारा 28 जनवरी से 25 फरवरी तक देष के प्रत्येक घर तक सम्पर्क किया जायेगा। 28 जनवरी से 3 फरवरी तक शहरी क्षेत्रो में तथा 10 फरवरी से 25 फरवरी तक ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर तक स्वामी विवेकानन्द के संदेष को पहुंचाया जायेगा। स्वामी जी के जीवन साहित्य, स्टीकर, कलैण्डर के माध्यम से शहर के प्रत्येक घर तक सम्पर्क प्रारम्भ हुआ।

राजस्थान क्षेत्र की आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
रविवार 27 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द सार्धषती आयोजन समिति, राजस्थान क्षेत्र की बैठक मा. अध्यक्ष श्री मीट्ठालाल मेहता, पूर्व मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के सानिध्य में सम्पन्न हुई। जिसमें जयन्ती वर्ष में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी तथा सम्पन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में डॉ. जसविन्दर सिंह, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, दामोदर मोदी, प्रहलाद कुमार मीना, चेतनदेव उपाध्याय, डॉ. ललित मोहन शर्मा, डॉ. जी.एल.शर्मा सहित सभी प्रमुख सदस्य सम्मिलित हुए।
-रणजीत सिंह
महानगर प्रचार प्रमुख
98292.77876

error: Content is protected !!