गिरफ्तारी के डर से दिल्ली भागे नंदी

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दलितों के खिलाफ कथित विवादित बयान देने के बाद गिरफ्तारी के डर से साहित्य के महाकुंभ से लापता हुए समाजशास्त्री आशीष नंदी जयपुर छोड़ दिल्ली भाग गए हैं। जेएलएफ के कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 11.15 बजे से शुरू होने वाले हिंदी-इंग्लिश भाई-भाई सेशन में आशीष को उपस्थित रहना था लेकिन वे नदारद रहे।कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को विवादित बयान पर गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के डर से आशीष नंदी जयपुर छोड़कर दिल्ली चले गए हैं। उधर, जयपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों से बयान के फुटेज देखने के बाद गिरफ्तारी की बात कही है। उल्लेखनीय है कि समाजशास्त्री और लेखक आशीष नंदी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन शनिवार को एससी,एसटी और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ कथित विवादित बयान दिया था। जिस पर उनके खिलाफ शनिवार देर रात अशोक नगर थाने में गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद से ही आशीष पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। पुलिस ने फेस्टिवल के आयोजक संजय रॉय के खिलाफ भी केस दर्ज किया है

error: Content is protected !!