बारहठ कालेज कैंपस में जमने लगा चुनावी रंग

शाहपुरा: छात्रसंघ चुनावों की तिथी जैसे-जैसे नलदीक आ रही है वैसे-वैसे शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैंपस में चुनावी रौनक जमने लगी है। बारहठ कालेज में सुबह से लेकर देर सांय तक छात्रों की टोलीयां दावेदारों के बारे में चर्चाएं करती नजर आ रही है। वहीं भावी उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए छात्रों से संपर्क करने में लगे हुए हैं। इस कालेज का प्रेसीडेंट पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसलिए दोनों ही छात्र संगठन इसको लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक देते है। 18 अगस्त को होने वाले चुनाव से पूर्व यहां  चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।
छात्र राजनीती हुई तेज : शाहपुरा में कालेज खुलने के बाद यहां कई चुनाव आयोजित हुए हैं। दोनो ही प्रमुख संगठनों एबीवीपी व एनएसयूआई के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी यहां जीत हासिल की है।
    यहां अध्यक्ष पद के लिए पिछले वर्षों से सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राजनैतकि क्षैत्र में आगे बढ़ने की चाह मे चुनाव की इस प्रयोगशाला में कई युवा अपना भाग्य आजमाते हैं।
-रमेश पेसवानी
error: Content is protected !!