जयपुर में साइकिल खरीदने के लिए पहचान पत्र जरूरी


अब जयपुर में बिना पहचान पत्र के साइकिल खरीदना मुश्किल होगा। हाल ही में पुणे और 2008 में शहर में हुए बम धमाकों में साइकिलों के इस्तेमाल को देखते हुए पुलिस ने नया फरमान जारी किया है। पुलिस ने अपने निर्देश में सभी साइकिल डीलरों से कहा है कि वे साइकिल की बिक्री के वक्त सभी कस्टमरों की फोटो और पहचान पत्र की कॉपी भी जमा कराएं।

इस संदर्भ में बृहस्पतिवार को जयपुर पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने सभी पुलिस स्टेशनों को एडवाइजरी जारी की। 2008 में जयपुर में हुए विस्फोट में 71 लोगों की जान गई थी। इन बम धमाकों में नई खरीदी गई साइकिलों का इस्तेमाल किया गया था।

इसी तरह से पुणे में भी बुधवार को हुए सीरियल बम धमाकों में तीन नई साइकिलों का इस्तेमाल किया गया। एडवाइजरी को देखते हुए साइकिल डीलरों ने पुलिस को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी साइकिल नहीं बेचने देने संबंधी निर्देश सभी पुलिस स्टेशनों को जारी किया है।

उन्होंने कहा कि जयपुर में 2008 में हुए बम धमाकों और हाल ही में पुणे में हुए विस्फोटों में साइकिल का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में हम कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए हमने एहतियातन साइकिल खरीदने वाले लोगों से पहचान पत्र जमा कराने का फैसला किया है।

error: Content is protected !!