छात्रवृति के लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन

शाहपुरा : उतर मैट्रिक छात्रवृति योजना में आवेदनों की संख्या बढऩे एवं नई योजनाओं को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में काम का दबाव बढ़ा है। छात्रवृत्ति आवेदनों का समय पर निस्तारण नहीं होने से भुगतान की समस्या आती है। जिसके निराकरण के लिए सरकार ने वेब पोर्टल तैयार किया है। इसके जरिये विद्यार्थी छात्रवृति के लिए अब ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। जिले में रजिस्टर्ड 45 निजी कॉलेज में अध्ययनरत करीब 4000 विद्यार्थी पांच सितंबर से इंटरनेट से आवेदन कर सकेंगे। यूजर आईडी पासवर्ड व आवेदन नंबर नेट से मिल जाएंगे। हार्डकॉपी मय दस्तावेज संबंधित शिक्षण संस्था में जमा करानी होगी। जहां आवेदन पत्रों की जांच व आवश्यक पूर्ति के बाद ऑन लाइन जानकारी भेजनी होगी। इसके बाद आवेदन सत्यापित कर पत्र सहित 15 दिन में विभाग में जमा कराना होगा। विभाग आवेदनों की अपने स्तर पर जांच कर ऑन लाइन छात्रवृति की अस्थाई स्वीकृति संबंधित संस्था को भेजेगा। फिर स्वीकृत आवेदनों की सूची व स्वीकृति आदेश कोषागार भेजे जाएंगे, जहां से सूची बैंक को जाएगी। वहां से स्वीकृत राशि संबंधित विद्यार्थी के खाते में ऑन लाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।

वेब पोर्टल की विशेषताएं
अधिकांश कार्य ऑन लाइन होने से समय पर काम होगा। आवेदन नियत समय बाद प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा। नियत कोर्स व संस्था से ही आवेदन भरा जा सकेगा। छात्र कभी भी अपना स्टेटस यूजर आईडी व पासवर्ड से ऑन लाइन देख सकेगा। आवेदन क्रमांक स्वत: जारी हो जाएगा।

॥विभाग ने संस्थाओं से चाही गई सूचना मुख्यालय को उपलब्ध करा दी है। इस वित्तीय वर्ष में विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृति मिल सके, इसकी तैयारियां कर ली हैं। आवेदन मिलते ही स्वीकृतियां जारी कर दी जाएगी।
-के के चंद्रवंशी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
रमेश पेसवानी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!