मजदूरी करके की आईआईटी, अब मिलेगा लाखों का वेतन

जयपुर । कोटा के रावतभाटा में फल के ठेले पर मजदूरी करने वाले राकेश बुनकर को आईआईटी गुवाहाटी से बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा पास करने के बाद आखिर इंफोसिस में 6 लाख रुपए सालाना की नौकरी मिली है। सरकारी स्कूल में पढ़े राकेश की जब इंफोसिस जैसी कंपनी में नौकरी लगने की खबर आई तो कच्ची बस्ती में रहने वाली राकेश की मां दरियाबाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने वर्ष 2008 में आईआईटी की परीक्षा पास की थी। राकेश ने बताया कि उसके आईआईटी में चयन होने से लेकर जॉब लगने में भारी पानी संयंत्र के वैज्ञानिक सहाय नितिन कुमार का खास सहयोग रहा। आईआईटी के लिए पीएनबी कोटा ने उसके लिए एजुकेशन लोन दिया था। राकेश सोमवार को मैसूर में इफोसिस कंपनी में इंजीनियरिंग एनालिस्ट के पद पर नौकरी ज्वॉइन करेगा। राकेश कहा है कि मेरी मां ने बीमार रहते हुए भी पढ़ाई के दौरान मजदूरी करते हुए मुझे हर बार सहायता भेजी। मेरी मां कभी नहीं हारी। अब मै मां को खुश रखूंगा।

error: Content is protected !!