सांसदों को सम्मान दिलाने के लिए समिति गठित

जयपुर । सरकारी अधिकारियों को अब सांसदों का सम्मान करना होगा। सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार करने या उन्हें सम्मान नहीं देने वाले अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। अधिकारियों की ओर से अपमानित किए जाने संबंधी सांसदों की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक समिति गठित की है।

यह समिति अधिकारियों की ओर से लोकसभा सदस्यों का अनादर करने, प्रोटोकॉल मानदंडों का उल्लंघन करने और सरकारी कामकाज के दौरान अफसरों द्वारा सांसदों के प्रति पर्याप्त सम्मान नहीं दिए जाने के मामलों को देखेगी। वरिष्ठ सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास की अध्यक्षता में बनाई गई इस समिति में जदयू के अध्यक्ष शरद यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, शाहनवाज हुसैन और अनंत कुमार, द्रमुक के टीआर बालू और बसपा के दारा सिंह चौहान जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों की शिकायतों को बहुत गंभीरता से लिया है। यह समिति लोकसभा अध्यक्ष की ओर से भेजी गई सदस्यों की प्रत्येक शिकायत को तवज्जो देगी और उन्हें गम्भीरता से लेगी। शिकायतों पर विचार करने के बाद समिति अपनी सिफारिशें लोकसभा अध्यक्ष को देगी।

यह समिति सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकार हनन के मामलों को भी देखेगी। इस बारे में डॉ.व्यास का कहना है कि समिति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे हम पूरा करेंगे।

जनप्रतिनिधियों के सम्मान को लेकर राजस्थान सरकार ने भी पिछले सप्ताह ही जिला कलेक्टरों, विभागाध्यक्षों एवं प्रमुख शासन सचिवों को निर्देश जारी किए हैं कि उनके साथ सम्मान से पेश आएं।

error: Content is protected !!