RSCIT दुसरे चरण की परीक्षा 18 अगस्त को होगी

Vardhaman_Mahaveer_Open_University_logoवर्धमान महावीर खुला ववश्वववद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित RSCIT परीक्षा अगस्त 2013  परीक्षा का पूरा नाम – RSCIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology)  परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गयी है प्रथम चरण में 11 जिलों की परीक्षा 11/8/2013 को आयोजित की िा चुकी है | जिसमें 95000 परीक्षाथी थे |  दुसरे चरण की परीक्षा 18/8/2013 को दोपहर 12 से 1 बिे तक 22 जिलों में आयोजित की िाएगी |  18/8/2013 (दूसरा चरण) की परीक्षा हेतु 22 जिलों में कुल 318 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं परीक्षा में कुल 114345 परीक्षाथी बैठेंगे ।  जिलेवार परीक्षा केन्द्द्रों की सांख्या ननम्नानुसार है | 1. बाांसवाडा – 6, 2. बाराां – 7, 3. भरतपुर – 19, 4. भीलवाड़ा – 25, 5. बीकानेर – 17, 6. बूांदी – 8, 7. चचत्तोडगढ -13, 8. चुरू – 18, 9. र्ौलपुर – 5, 10. डूांगरपुर – 6, 11. गांगानगर – 12, 12. हनुमानगढ़ – 17, 13. झालावाड – 15, 14. झुांझुनू – 44, 15. करौली – 12, 16. कोटा – 17, 17. नागौर – 13, 18. प्रतापगढ़ – 4, 19. रािसमन्द्द – 10, 20. सवाई मार्ोपुर – 11, 21. टोंक – 20, 22. उदयपुर – 17 VARDHAMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA RAWATBHATA ROAD, KOTA (EXAMINATION SECTION)
 प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ननगरानी के ललए एक पयधवेक्षक (Observer) ननयुक्त ककया गया है  प्रत्येक जिले में ववश्वववद्यालय के उच्च अचर्कारी मुख्य पयधवेक्षक (Chief Observer) के रूप में कायध करेंगे ।  प्रत्येक जिले के जिला लिक्षा अचर्कारी एवां जिला समन्द्वयक भी परीक्षा केन्द्द्रों का आकजस्मक ननररक्षण करेंगे ।  परीक्षाचथधयों के प्रवेि पत्र एवां अन्द्य सूचनाएँ WWW.RKCL.IN एवां WWW.VMOU.AC.IN पर अपलोड कर ददए गए हैं  प्रश्न पत्र में कुल 35 प्रश्न आयेंगे जिनमे से पास होने के ललए 14 प्रश्न सही करने होंगे, negative marking नहीां है  नक़ल करते पकडे िाने पर रािस्थान सरकार द्वारा ननर्ाधररत ननयमों के अनुसार कायधवाही की िाएगी  परीक्षा समाजतत पर परीक्षाचथधयों को प्रश्न पत्र एवां ओएमआर िीट को काबधन कापी घर ले िाने की अनुमनत है ।  दोनों चरणों की परीक्षाओां (11/8/2013 and 18/8/2013) की Answer Key 19-08-2013 को वेबसाइट www.vmou.ac.in पर अपलोड कर दी िाएगी |  दोनों चरणों की परीक्षाओां (11/8/2013 and 18/8/2013) का पररणाम लसतम्बर माह के दुसरे सतताह में वेबसाइट www.vmouonline.in पर घोवित ककया िायेगा |  उत्तीणध परीक्षाथी अपना प्रमाण पत्र, परीक्षा पररणाम घोवित होने के 15 ददन बाद समबजन्द्र्त ITGK से प्रातत कर सकेंगे ।  परीक्षाथी, परीक्षा के दौरान ककसी भी समस्या के समार्ान हेतु परीक्षा केंद्र पर ननयुक्त पयधवेक्षक (OBSERVER) से सांपकध कर सकते हैं वविेि ननदेि : परीक्षार्थियों को प्रवेश पि के साथ, पहचान हेतु फोटो युक्त सरकारी पहचान पि की मूल प्रनत ले जाना अननवायि है, अन्यथा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं ददया जायेगा
-बलवान ससंह सैनी (सहायक कुलसर्चव एवं प्रभारी RSCIT परीक्षा)
प्रेिक बलवान लसांह सैनी (सहायक कुलसचचव एवां प्रभारी RSCIT परीक्षा) वर्धमान महावीर खुला ववश्वववद्यालय रावतभाटा रोड, कोटा MOBILE : 8003490677

1 thought on “RSCIT दुसरे चरण की परीक्षा 18 अगस्त को होगी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!