बोराड़ा व सांपला चिकित्सक सहित 6 कर्मियों को नोटिस

arainअरांई। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अरांई क्षेत्र का दौरा कर कौताही बरतने वाले बोराडा व सांपला चिकित्सक सहित क्षेत्र में कार्यरत छह कर्मचारियों को नोटिस देकर कार्यवाही की। इस दौरान अधिकारियों द्वारा इन कर्मचारियों को सत्रह सीसी का नोटिस दे दिया गया है। जिससे चिकित्सा विभाग में हलचल पैदा हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अरांई ब्लॉक का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान विभिन्न स्थानों पर कार्य के प्रति कौताही बरतने पर उन्होने चिकित्साकर्मियो को लताड़ लगाई। इस दौरान जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी विरेद्र सिंह राठौड ने एएनएम त्रिलोकी साहू भगवानुपरा, कमला भाटी अजगरा, अनिता फिटरसन मण्डावरिया, तीन जीएनएम एवं बोराडा अनुज सिंघोलिया तथा सापला धमेन्द्र वर्मा चिकित्सक को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं योजनाओं में पचास प्रतिशत से भी कम परिणाम पर लताड़ लगाते हुए सत्रह सीसी का नोटिस दिया।
सीएचसी पर ली बैठक :– मुख्य चिकित्सका अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अरांई सीएचसी पर चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम एवं जीएनएम की बैठक ली। बैठक में उन्होने अरांई ब्लॉक में विभिन्न योजनाओं में किये गये कार्यो को जांचा तथा टारगेट में पचास प्रतिशत से भी कम कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के इनक्रेमिन्ट पर रोक लगा दी। उन्होने बैठक में आशा निषेधक कीट का उपयोग,टीकाकरण,आयरन एवं जिंक टेबलेट्स, कोपरटी इनसर्जन, योग्य दम्पति चयन, साफ-सफाई, डीलेवरी रूम का रखरखाव पर चर्चा की तथा जिन पीएचसी सेंटर पर उक्त योजनाओं के प्रति कोताही बरती गई उन्हे निश्चित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में अरंाई ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश शर्मा, सीएससी प्रभारी डा. अशोक जाट सहित कर्मचारी मोजूद थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!