ग्रामसेवक करेंगे बीएलओ को अपेक्षित सहयोग

उपखंड सभागार में बीएलओ की बैठक। फोटो- सुमन प्रजापति
उपखंड सभागार में बीएलओ की बैठक। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर। पंचायत मतदाता पुनरीक्षण कार्यकम 2014 के सिलसिले में एसडीएम भगवती प्रसाद ने मंगलवार को ऑफिसर्स सभागार ब्यावर में क्षेत्रान्तर्गत तैनात ग्रामसेवकों की जरूरी बैठक लेकर हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामसेवक अपने मुख्यालय पर रहेंगे । उन्होंने कहा कि क्षेत्रा के तैनात किसी बीएलओ अथवा प्रगणक को कार्य में कोई परेशानी आरही हो तो उसका निवारण कराने में वांछित सहयोग प्रदान करेंगे।

आज यहां रहेगी बिजली गुल
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बुधवार को 11 के.वी. हाऊसिंग बोर्ड फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत हेतु प्रात: 9 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता के0सी0मीना के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में साकेत नगर, पार्श्वनाथ हॉस्पिटल, गणेशपुरा चौराहा, बी.एम.शर्मा नगर, गायत्री नगर-ाा, पानी की टंकी, गायत्राी नगर लिंक रोड, अजय नगर, विद्यानगर, नानेश नगर, चारभूजा कॉलोनी, भाटी कॉलोनी, पोस्टल कॉलोनी, विद्या भारती स्कूल,टेलीफोन कॉलोनी, जवाहर भवन इत्यादि शामिल है।

शहर में आज होगी रोड़ एवं गलियों की सफाई गतिविधियां
ब्यावर। स्वच्छ भारत सप्ताह अभियान हेतु नगर परिषद के आयुक्त शशी कान्त शर्मा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजयसिंह चौधरी के निर्देशन में ब्यावर में चल रहे कार्यो के तहत मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न स्टॉलो, होटलों, रेस्टेारेण्टों एवं बेकरीज इत्यादि में सफाई से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों को अंज़ाम देने में स्वास्थ्य निरीक्षक महेन्द शर्मा, भंवरलाल जावा व हरि राम लखन की देखरेख में विभिन्न जमादारों एवं सफाईकर्मियों के दलों ने सफाई कार्य किया।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार एक अक्टूबर को नगर में स्थित विभिन्न रोड़ एवं गलियों की सफाई व्यवस्था के मध्यनजऱ सफाई गतिविधियों होगी। इस बाबत् संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं जमादारों को हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि एसडीएम के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में क्षेत्राधीन जमादारों को शहर के वार्डो के सीमांकन संबंधित चिन्ह अंकित करने की भी हिदायत दी गई है।

दो दिवसीय भामाशाह शिविर में वार्ड 14 के नागरिक लाभान्वित
ब्यावर। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद एवं आयुक्त शशीकान्त शर्मा के निर्देशन में शाहपुरा मौहल्ला ब्यावर स्थित बोहरा पार्क एवं इसके समीपस्थ सामुदायिक भवन परिसर में शहर के वार्ड नं.14 हेतु लगाये गए दो दिवसीय भामाशाह शिविर का नागरिकों ने लाभ उठाया। शिविर में राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता ,चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथ ही स्वयं सेवक राजेश गहलोत तथा पीएनबी एवं कम्पयूटर सेवादल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में सुबोध शर्मा की टीम ने राशनकार्ड संशोधन सहित विभिन्न प्रपत्र शिविरार्थियों को बांटे। शिविर में आधार नामांकन के साथ ही महिला मुखियाओं सहित उनसे जुड़े सदस्यों ने भामाशाह नामांकन कराया तथा तथा पीएनबी टीम द्वारा जऱतमंद महिलाओं के बचत खाते खोलने संबंधी कार्यवाही की।

error: Content is protected !!