नेहरूजी के जीवन के कुछ अनसुने प्रेरक प्रसंग

Nehruबात उस समय की है जब जवाहर लाल नेहरू किशोर अवस्था के थे। पिता मोतीलाल नेहरू उन दिनों अंग्रेजों से भारत को आज़ाद कराने की मुहिम में शामिल थे। इसका असर बालक जवाहर पर भी पड़ा। मोतीलाल ने पिंजरे में तोता पाल रखा था। एक दिन जवाहर ने तोते को पिंजरे से आज़ाद कर दिया। मोतीलाल को तोता बहुत प्रिय था। उसकी देखभाल एक नौकर करता था। नौकर ने यह बात मोतीलाल को बता दी। मोतीलाल ने जवाहर से पूछा, ‘तुमने तोता क्यों उड़ा दिया। जवाहर ने कहा, ‘पिताजी पूरे देश की जनता आज़ादी चाह रहीं है। तोता भी आज़ादी चाह रहा था,सो मैंने उसे आज़ाद कर दिया।’मोतीलाल जवाहर का मुंह देखते रह गये।
इस वर्ष (2015 )नेहरूजी की 126वीं जन्मतिथी है,उन्हें औपचारिकतावश याद करने के बजाय भारत के नवनिर्माण के महान शिल्पकार के रूप में श्रद्दाजलीं अर्पित कर उन्हें नमन करें|
-डॉ. जे. के. गर्ग
Please Visit our blog—-gargjugalvinod.blogspot.in

error: Content is protected !!