नेहरूजी को 52 वर्षो पूर्व 21वर्षीय युवा के द्वारा समर्पित किये गये श्रद्दा सुमन

डा. जे. के. गर्ग
डा. जे. के. गर्ग
52 वर्षों पूर्व 27 मई 1964 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं नेहरु चाचा के आकस्मिक निधन से सभी भारतीय शोकाकुल हो गये थे | उस समय मैं मात्र २१ वर्ष का था एवं राजकीय महाविद्यालय अजमेर में स्नाकोतर (पूर्वाद्ध ) रसायनशास्त्र का विध्यार्थी था | 27 मई के दिन मैं अपने ग्रह नगर ब्यावर में गर्मी की छुट्टीयों का उपभोग कर रहा था | नेहरूजी के निधन से मैं स्तब्थ हो गया और मुझे ऐसा लगा कि मेरे अपने परिवार का मुखिया का निधन हो गया है और मैं भी अनाथ हो गया हूँ | मैने उसी वक्त मेरी भावनओं को व्यक्त करते हुए इन्दिराजी एवम् श्री लालबहादुर शास्त्री को पत्र लिखा था, यें पत्र क्षतिग्रस्त हालत में आज मेरे पास आज भी उपलब्ध है |

श्रीमती इंदिरा गाँधी को लिखे गये पत्र की कॉपी:———

Respected sister Indiraji,

You have, as I find by every kind of evidence, lost an excellent father. I hope you will not deprive me of sharing my sorrow with you at this painful time.

It was at about 2.45 pm of 27th May, when my younger brother came from market and uttered that there is a rumor about the sad demise off our beloved Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru. I shouted at him for uttering such bad words because in the papers I read that he is reaching Delhi after three days rest at Dehradun and it was only 3-4 days ago, in a press conference he had said that he is not to die soon, later on after few minutes , I found that the bad words uttered by my brother were correct and immediately it shocked me very much. Immediately I cried oh GOD, save my India as it will be very much injustice to all of us, if our beloved Prime minister is snatched from us and is lifted from this earth.

But actually, the tears are neither for me nor for you for any further use when once has the tribute been paid. We have to become brave and should take pledge to fulfill the dreams of our beloved leader and should do our best to take forward our nation on the path shown by him.

Your father was not the father of you alone, but he was father of all of us. He devoted his whole life for the sake of getting independence to India, and afterwards for building an industrial and developed India. He not only work for India, but for the whole of the world by giving world peace and principle of co-existence etc. It will not be wrong to say that he was the founder of the policy of Nonalignment. I always saw the Indians and Nehru as the one and same thing. Now, each and every one is thinking of an unhealthy atmosphere of uncertainty and darkness all around in our motherland. Whenever there come any serious problem before me, I used to remember Nehruji and I found that as he is actually before me and I always get the satisified solution of the problem.

I cannot forget to mention that neither reasons nor revelation denies hoping that we all can increase our happiness by obeying his ideals and principles. By doing these, his soul in the present state ( in Haven) will look with pleasure up on every acts of virtues to which his instructions or examples have been contributed.

By doing our best to complete his unfinished work, we Indian can pay our true tribute to the departed soul.

If you and other intimate persons who were very close to him write down what they remember from his life, the Indians will read it with great pleasure.

This is a very sad occasion, when each and every Indians is deeply sorrow and even the people of the world at large are in sorrow.

I cannot stop myself in requesting you to take the lead and guide us to follow the path of Nehruji.

May the GOD give you and we all Indians, the strength to face and tolerate this untimely, unexpected and unknown thunder some of grief and request the Almighty to give peace to the departed soul of Late Nehruji.

With most respect,

Yours one of the crores of Indian brother

Jugal Kishor Garg

House No. 1/301 Surajpole Gate, Beawar

Dated —28th May 1964

कार्यकारी प्रधानमंत्रीजी, एवं महामहिम राष्ट्रपति जी को लिखा गया मूल पत्र ५० वर्ष बाद भी मेरे पास उपलब्ध है किन्तु वह काफीक्षतिग्रस्त हालत मे है | पत्र की कॉपी निम्न है :———

मकान न . १/३०१, सूरज पोल गेट ब्यावर , दिनांक २८- ०५-६४
मान्यवर कार्यकारी प्रधान मंत्री जी,
महामहिम राष्ट्रपति जी
भारत सरकार, नई दिल्ली,
मान्यवर,
मुझे प्रात स्मरणीय चाचा नेहरु के वे मधुर शब्द बार बार याद आ रहे हैं “ मेरे जीवन का अंत बहूत निकट नहीं है” | देहरादून से स्वस्थ चित्तऔर प्रसन्न ह्रदय होकर लोटे ह्रदय सम्राट हमें अचानक असहाय एवं विपत्ती ग्रस्त अवस्था में छोडकर खुद पंचमहाभूतों में विलीन हो जायंगे,इसकी कल्पना किसी को भी स्वप्नों में भी नही थी | किंतु विधाता के क्रूर विधान के सामने अविजित विज्ञानं को भी लज्जित होकर नतमस्तकहोकर हार माननी ही पड़ती है | जो की एक अटल सत्य है ; काश हम भारतवासीयों की उम्र हमारे चाचा नेहरु को लग जाती तो कितना अच्छाहोता |
आज भारत का प्राण, भारत के शरीर को निर्जीव बनाकर चला गया | औद्धयोगिक और विकासमान स्वंत्र भारत का सूर्य सदा के लिए अस्त होगया | आज हम जिन्दा हो कर भी अपने अस्तिव के प्रति आशंकितहैं | विश्व शांति का प्रहरी , भारत का रखवाला, भारत माँ का महानतम पुत्र ,अहिंसा का पुजारी, निरगुटवाद का पर्वतक , धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक , निशस्त्रीकरण का पक्षधर, बीसवींशदी का चाणक्य, कोटि-कोटि जनताका दुलारा जवाहर हमें कहाँ मिलेगा | हमारा कटिनतम समय में कोन मार्गदर्शन करेगा ? कोन हमें एकता स्नेह, भाई- चारा, प्रेम, अहिंसा कापाठ पढ़ायगा, कुछ लिखा नहीं जाता है, ह्रदय रोता है, आखों मे आसूं रोके नहीं रुकते, चारों और अंधकार ही अंधकार दिखाई देता है | ह्रदय बारबार कचोटता है किंतु आत्मा कहती है की जुगल चिंता मत करो नेहरु अमर है. नेहरु मर नहीं सकता, नेहरु को कोई भारत से जुदा नहीं करसकता | नेहरु अजेय हैं, नेहरुजी की नीतियां, उपदेश एवं उनके कार्यकलाप ही इस समय हमें शांति दे सकते है |
हम को प्रभु के विधान को मानना ही होगा और इस सच को स्वीकार करना होगा की नेहरुजी का शरीर तो नहीं किन्तु उनकी आत्मा अभी भीहम सबके साथ है | प्रभु अब हम सभी भारतवासीयों एवं हमारे नेताओं को शक्ति प्रदान करें जिससे हम नेहरूजी के अधूरे कार्यो को पूरा करउनके सपनों के भारत का निर्माण कर सके |
महामहिम वास्तव में भारत का ही नहीं किंतु मानवता का सच्चा दीपक बुझ गया है. विश्व शांति का प्रहरी अदश्य हो गया है |किन्तु विधि केविधान के समुक्ख हमे विवश हो उसके इस क्रूर निर्णय को स्वीकार करना ही होगा.
नेहरूजी कोसच्ची श्रद्दाजलीं तो यही होगी की इसी समय से बिना हिचक आपसी मतभेद भुलाकर एक जुट हो कर एक मजबूत भारत के निर्माण मै अपना सब कुछ देश हित में लगाने की प्रतिज्ञा करें |
भारत को प्रगति के मार्ग का पथिक बना देख कर ही नेहरूजी की आत्मा को चिर शांति प्राप्त होगी |
आपसे प्राथना है की मेरी संवेदना नेहरूजी के परिवार और इंदिराजी तक जरुर भिजवा दें |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी नागरिक,
जुगल किशोर गर्ग

error: Content is protected !!