फादर्स डे के सम्बंध में कुछ महत्त्वपूर्ण कोटेशन्स

dr. j k garg
dr. j k garg
फादर- पिता ( पापा- डेडी ) का बच्चों के जीवन निर्माण में योगदान की महत्ता का विवेचन कविता के माध्यम दुवारा—–
प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा | करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा |
पापा ने ही तो सिखलाया, हर मुश्किल में बन कर साया | जीवन जीना क्या होता है, जब दुनिया में कोई आया |
उंगली को पकड़ कर सिखलाता, जब पहला क़दम भी नहीं आता | नन्हे प्यारे बच्चे के लिए , पापा ही सहारा बन जाता |
जीवन के सुख-दुख को सह कर, पापा की छाया में रह कर | बच्चे कब हो जाते हैं बड़े, यह भेद नहीं कोई कह पाया |
दिन रात जो पापा करते हैं, बच्चे के लिए जीते मरते हैं | बस बच्चों की ख़ुशियों के लिए,अपने सुखो को हरते हैं |
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं | बच्चे की एक ख़ुशी के लिए अपने सुख भूल ही जाते हैं |
फिर क्यों ऐसे पापा के लिए, बच्चे कुछ कर ही नहीं पाते | ऐसे सच्चे पापा को क्यों, पापा कहने में भी सकुचाते |
पापा का आशीष बनाता है, बच्चे का जीवन सुख दाई , पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,यह कैसी आँधी है आई |
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है | कोटी कोटी नमन ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है |
जो प्यारे पापा के प्यार भरे , सीने से जो लग जाते हैं | सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन में वें सदा सुख पाते हैं——————- –सुलेखा.कॉम: ”
फादर्स डे के सम्बंध में कुछ महत्त्वपूर्ण कोटेशन्स
मुझे मेरे पिता से सबसे अमूल्य उपहार मिला जो कोई किसी व्यक्ति को दे सकता है और वो था उनका मुझमें अटूट भरोसा एवं विश्वास—–अज्ञात
बचपन में हर किसी को सबसे ज्यादा अपने पिता के सरक्षण एवं मार्गदर्शन की जरूरत होती है—अज्ञात
पिता अपने बच्चों को जीवन में हर गेम को सही तरीके से सही समय पर खेलने की सीख सिखाता है—अज्ञात
पापा सबसे स्पेशल हैं क्यों कि जब कभी हमें तकलीफ होती है तो वो हमारा हाथ पकड़ कर हमें सहारा देते हैं एवं हिम्मत देते हैं,जब कभी हम जानें-अनजाने में नियमों का उल्ल्घन करते हैं तो वे हमें ड़ाटते-फटकारते हैं,जब कभी हमेंसफलता मिलती है उस क्षण गर्व से उनका सीना 56 इंच चोडा हो जाता है एवं उनका चेहरा चमक उठता है—–अज्ञात
हमें अपने आप को पिता के प्रेम के योग्य बनाना है—–रोबर्ट फ्रॉस्ट
जिसने नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको,जिसने आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको|दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,जमाने में बाप कहते हैं जिसको—–अज्ञात
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया,मेरे खुदा तेरे करम,मेरे अब्बू की मोहब्बत सबसे बढी,यह दुआ कर रहें हैं कि उसकी रहम सदा हम पर रहें ——–अज्ञात
मेरे पिता ने कहा था कि संसार में दो तरह के लोग होते हैंयथा देने वाले और लेने वाले,हो सकता है लेने वाले बढ़िया खा लें,लेकिन देने वाले हमेशा अच्छी तरह सोते हैं—–मार्लो थोमस
किसी ने पूछावो कोन सी जगह है जहाँ हर गलती,हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?नन्हा बच्चा मुस्कराया और बोला मेरे पापा का दिल—-अज्ञात
अपनी जुबान की तेजी उनके लिये इस्तमाल मत करो जिसने तुम्हें बोलना सिखाया,
प्रस्तुती — डा. जे.के गर्ग
सन्दर्भ—– मेरी डायरी के पन्ने, विकीपीडिया

1 thought on “फादर्स डे के सम्बंध में कुछ महत्त्वपूर्ण कोटेशन्स”

Comments are closed.

error: Content is protected !!