राखी को मनायें बहिन बेटी के सुरक्षा पर्व के रूप में

डा. जे.के.गर्ग
डा. जे.के.गर्ग
राखी पर स्नेह के प्रतिक़ राखी को अपने भाईयों की कलाई पर बाँधते वक़्त उनसे उपहार लेने के बजाय उनसे वादा करवायें कि वे देश , पास पड़ोस, परिचित-अपरिचित सभी बहनों की रक्षा करेगें एवं उन्हें बेईज्जत नहीं होने देगें उनके अस्मत की हर परिस्थिती में रक्षा करेगें। देश में रोज़ घटने बाली अमानवीय बलात्कार और योंन शोषण को रोकने का यही एक मात्र रास्ता हे।
बूज़र्कों- वृद्धजनो की वृद्धावस्था को सुखी और ख़ुशहाल बनाने के लिए राखी पर परिवार के समस्त स्त्री पुरुष अपने परिवार के वृद्ध माता पिता, भाई- बहिन, दादा- दादी, नाना- नानी , चाचा -चाची और सभी से राखी बंधवाँ कर उनसे वादा करें कि वे उनकी पूरी देखभाल करेगें, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगें और उनकी सारी ज़रूरतों को यथा शक्ति पूरा कर उनके बुढ़ापे को सुख मय बनायेंगे।
ईस message को जन जन तक पहुँचायें, share करें । स्कूल colleges में भिजवाएँ।
धन्यवाद
जे के गर्ग

error: Content is protected !!