गोगाजी ———राजस्थान के लोक देवता Part 2

डा. जे.के.गर्ग
डा. जे.के.गर्ग
गोगाजी के जन्म स्थान ददरेवा में बनी मेड़ी को ‘शीश मेड़ी’ कहा जाता है। ददरेवा की मेड़ी बाहर से देखने पर किसी राजमहल से कम नहीं लगती है। दादरेवा का दूसरा महत्वपूर्ण स्थान गोरखधुणा (जोगी आसान) है | यहाँ पर सिद्ध तपस्वियों का धूणा एवं गोरखनाथ जी और अन्य की समाधियाँ भी हैं। गोगाजी का समाधि-स्थल ‘धुरमेड़ी’ कहलाता है। यह गोगामेड़ी स्थान भादरा से 15 किमी उत्तर-पश्चिम मे हनुमानगढ़ जिले में है। यहाँ पुरानी मूर्तियाँ हैं। यहाँ के पुजारी चायल मुसलमान हैं जो चौहान के वंशज हैं। गोगामेड़ी में गोरख-टिल्ला व गोरखाणा तालाब दर्शनीय स्थान हैं। गोरखमठ में कालिका व हनुमान जी की मूर्तियाँ हैं। गोगाजी के भक्त ददरेवा के साथ ही गोगामेड़ी आने पर यात्रा सफल मानते हैं। भादवा माह के शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष की नवमियों को गोगाजी की स्मृति में मेला लगता है जो साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा प्रतीक है, जहाँ एक हिन्दू व एक मुस्लिम पुजारी खड़े रहते हैं। कहा जाता है कि गुरु गोरक्षनाथ के योग, मंत्र व प्रेरणा से श्रीजाहरवीर गोगाजी ने नीले घोड़े सहित धरती में जीवित समाधि ली। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा यानि एक महीने तक गोगा मेड़ी के मेले में वीर गोगाजी की समाधि तथा गोगा पीर व जाहिर वीर के जयकारों के साथ गोगाजी तथा गुरु गोरक्षनाथ के प्रति भक्ति की अविरल धारा बहती है। प्रतिवर्ष लाखों लोग गोगा जी के मंदिर में मत्था टेक छड़ियों की विशेष पूजा करते हैं। मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। जातरु ददरेवा आकर न केवल धोक आदि लगाते हैं बल्कि वहां अखाड़े (ग्रुप) में बैठकर गुरु गोरक्षनाथ व उनके शिष्य जाहरवीर गोगाजी की जीवनी के किस्से अपनी-अपनी भाषा में गाकर सुनाते हैं। प्रसंगानुसार जीवनी सुनाते समय वाद्ययंत्रों में डैरूं व कांसी का कचौला विशेष रूप से बजाया जाता है। इस दौरान अखाड़े के जातरुओं में से एक जातरू अपने सिर व शरीर पर पूरे जोर से लोहे की सांकले मारता है गोगाजी की संकलाई आने पर ऐसा किया जाता है। प्रदेश की लोक संस्कृति में गोगाजी के प्रति अपार आदर भाव देखते हुए कहा गया है कि गाँव-गाँव में खेजडी, गाँव-गाँव में गोगा वीर | लोकदेवता गोगाजी को शत शत नमन
प्रस्तुतिकरण—डा.जे.के.गर्ग
संदर्भ –ददरेवा के इतिहास का यह भाग ‘श्री सार्वजनिक पुस्तकालय तारानगर’ की स्मारिका 2013-14: ‘अर्चना’ में प्रकाशित मातुसिंह राठोड़ के लेख ‘चमत्कारिक पर्यटन स्थल ददरेवा, विभिन्न पत्र एवं पत्रिकायें आदि |
Visit our blog—–gargjugalvinod.blogspot.in

error: Content is protected !!