जानिये उन जगहों को जहाँ माता लक्ष्मी निवास करना पसंद करती है—पार्ट1

डा. जे.के.गर्ग
डा. जे.के.गर्ग
दीपावली पर धन,सम्पन्नता,सुख- खुशी की कामना रखने वाले सभी व्यक्ति माता लक्ष्मी जी पूजा करते है | साधारणतया हम अपने-अपने घरों की बाहरी सफाई करते हैं, रंग रोशन भी करवाते हैं, घरों को सजाते भी हैं | हम दीपावली पर अपने आप से सवाल पूछें क्या हमारा दिल सभी अवगुणों यानि क्रोध,इर्ष्या, लोभ,लालच, असीमित इच्छाऔ, घ्रणा, ,राग-द्वेष छल-कपट से मुक्त है ? अधिकांश लोगों की अंतरात्मा से आवाज आयेगी—नहीं-नहीं क्योंकि कमोपेश इनमें बहुत से दुर्गुण हमारें दिलों में मोजूद हैं | याद रखिये जब तक हम अपनी आत्मा एवं दिल को इन दुर्गुणों से मुक्त नहीं करंगे माँ लक्ष्मी हमारे घर मे प्रवेश नहीँ करेंगी | यह मान कर चले जिस दिन हमने अपनी आत्मा-दिल को इन दुर्गुणों से मुक्त कर लिया उसी क्षण से माता लक्ष्मी आप के घर मे सदेव के लिए निवास करेंगी ओर आपका घर हमेशा हजारो दीपकों से रोशन होगा | माँ लक्ष्मी उन्हें पसंद करती है जो रचनातमक सोच रखते है, जिनके पास एक कार्य योजना है, सब के सहयोग से काम करते हैं,सभी की मदद करते है,खुद खुश रहते हैं और अन्य को भी खुशी देते हैं, अच्छे काम के लिए प्रयास करते हैं | गरीबों की मदद करते हैं, किसी भी उपेक्षा ओर अपमान नहीँ करतें हैं और जीवन मे हुए हर परिवर्तन को दिल से स्वीकार करते है | सच सुनते हैं, सच बोलते हैं, सही काम करते हैं एवं किसी के लिए बुरा नहीं करते हैं और जीवन मे आई मुसीबतों का हिम्मत के साथ मुकाबला करते है तथा निष्कामभाव से सात्विक कर्म करते हैं |
Dr J.K.Garg

error: Content is protected !!