जानिये नवीन वर्ष 2018 में जीवन में खुशियाँ लाने का राज Part 2

डा. जे.के.गर्ग
डा. जे.के.गर्ग
अपने पड़ोसी से नियमित बातचीत करे, उनके प्रति सद्भावना रखते उनके खुशी के लिये प्राथना करें | उनके सुख को बढाने और तकलीफों को कम करने की कोशिश करें इससे आपकी खुशियाँ कई गुणा बढ़ जायेगी और आपके पारस्परिक सम्बन्ध मधुर रहेगें | खुशी प्राप्त करने का एक सूत्र यह भी है की बिना किसी चाहत के दुसरे के अच्छे काम की जरुर प्रशंसा करें |

संभव है कि यदाकदा लालच कुछ समय के लिये आपकी सम्पती को बढा भी दे, किन्तु यह भी यह सच्च है कि अधिक सम्पति आपके लालच ओर आकांशा को कई गुणा जरुर बढा देती है, वहीं लालच और गलत तरीके से अर्जित यह कमाई आपको अभिमानी बना कर आपको गलत रास्ते पर ले जाकर आपकी मानसिक शांती को खत्म कर देगी | अपने जीवन मे अधिक और अधिक से अधिक प्राप्त करने की मनोवर्ती को छोड़े | जो आप के पास है उससे आप सदेव खुश रहे | जो सुख सुविधा के लिये भोतिक साधन आपके पास उपलब्ध नहीं उन्हें हांसिल करने लिये ख्याली खबाव बनाने के बजाय उन्हें प्राप्त करने के गम्भीर कोशिस कर मेहनत करें |

आप मानें या नहीं मानें किन्तु सच्चाई तो यही है कि “ सभी इन्सान और अन्य प्राणी अविनाशी पवित्र और शांती प्रिय आत्मायें हैं और परमपिता परमात्मा की संतान है , उनका कोइ रगं नहीं ना ही कोइ धर्म एवं लिंग है इसलिये उनसे मधुर समबन्ध बनायें | उनको धर्म का चेहरा तो समाज ने दिया है | याद रक्खें कोई धर्म आपस में घ्रणा और वैर करना नहीं सीखाता है | आपस में वैमनस्य फेलाने का काम तो तथाकथित धर्म के ठेकेथार ही करते हैं | इसीलिए लिये किसी से भेदभाव नहीं करें वरन सभी को स्नेह, प्रेम और प्यार दें | दूसरों के दुःख-दर्द एवं पीड़ा को समझें, उनकी मदद करें, उनके दुःख एवं तकलीफों को दूर करने मै मदद करें | करुणामय बनें |

Dr J.K Garg , Visit our blog—gargjugalvinod.blogspot.in

error: Content is protected !!