आम आदमी को राहत पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य-शत्रुघ्न

11 Kek 1-तिलक माथुर, केकड़ी। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न गौत्तम से विशेष मुलाकात में कहा कि जनता के प्यार व कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए वे जीत के प्रति पहले से ही पूर्ण आश्वस्त थे। अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं व युवाओं व आम मतदाताओं को देना चाहेंगे। उनका कहना है कि सभी वर्गों को साथ लेकर क्षेत्र को प्रगति की राह पर ले जाते हुए हर गांव, ढ़ाणी व मजरे के छोर पर बैठे आम आदमी को राहत पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। विधायक शत्रुध्न गौत्तम से विशेष बातचीत।
आप की जीत के मुख्य क्या कारण रहे?
मेरे निर्वाचन क्षेत्र के आम मतदाताओं व कार्यकर्ताओं ने मुझ पर विश्वास किया तथा मोदी फेक्टर के साथ भाजपा की लहर व वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की दिली तमन्ना को लेकर युवाओं में पहली बार इतना उत्साह व जुनून ही मेरी जीत का मुख्य कारण है हालांकि कांग्रेस सरकार का कुशासन, महंगाई-भ्रष्टाचार तथा निवर्तमान विधायक रघु शर्मा के व्यवहार से लोगों की नाराजगी भी मेरी जीत का कारण बनी।
जीत का श्रेर्य किसे देना चाहेंगे?
मेरी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के युवाओं सहित आम मतदाताओं को है जिन्होंने पूरे उत्साह व लगन के साथ मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान मेें हिस्सा लिया तथा मुझे भरपूर प्यार, आशीर्वाद व समर्थन दिया। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जनता की हर कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
आपकी प्राथमिकताएं व लक्ष्य क्या है?
केकड़ी मुख्यालय पर अस्पताल मेें डॉक्टरों की नियुक्ति सहित क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा व अन्य ज्वलंत समस्याओं का निराकरण ही मेरी प्राथमिकता है। मेरे क्षेत्र के हर पीडि़त, असहाय, जरूरतमंद, गरीब तबके के लोगों को तुरंत राहत दिलाने के प्रयासों के साथ ही क्षेत्र को प्रगति की राह पर ले जाने तथा केकड़ी व सरवाड़ कस्बे सहित क्षेत्र के हर गांव, कस्बे, मजरे व ढ़ाणी का चंहुमुखी विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।
आप किसे चुनौती मानते है?
क्षेत्र के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना तथा हर व्यक्ति को न्याय मिले व उनके समय पर काम हों साथ ही क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना ही सबसे बड़ी चुनौती है। क्षेत्र के लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे हर चुनौती का मुकाबला तरीके से करेंगे तथा सरकार व प्रशासन से हर वर्ग को संतुष्ट कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
जनता व कार्यकर्ताओं को क्या संदेश देना चाहेंगे?

तिलक माथुर
तिलक माथुर

क्षेत्र में भाईचारा व साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने के साथ वे शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हैं। साथ ही वे आह्वान करते है कि समस्याओं के बारे मेें उन्हें अवश्य अवगत कराए ताकि समय पर उसका निस्तारण किया जा सके। वहीं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे मिलजुुल कर पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप हर कदम पर उनका साथ दें।

error: Content is protected !!