अजमेर । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष व भाजपा विधायक दल की नेता श्रीमती वसुन्धरा राजे के मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में आज शहर भाजपा से हजारो की तादाद में कार्यकर्त्ता व समर्थकों ने भाग लेकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को शुभकामनाए दी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक श्रीमती अनिता भदेल व श्री वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में आज प्रात 8.30 बजे भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने अपने अपने क्षेत्रों से विभिन्न वाहनों से जयपुर के लिए प्रस्थान किया,प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में अजमेर शहर से लगभग पांच हजार कार्यकर्त्ताओं व सहयोगियों ने भाग लिया।
ज्यपुर जाने वालों में भाजपा नेता षिवषंकर हेडा,धर्मेष जैन,प्रो.बी.पी.सारस्वत,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,जयकिषन पारवानी,संजय खण्डेलवाल,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,कैलाष कच्छावा,सोमरत्न आर्य,कवलप्रकाष किषनानी,सम्पत सांखला,नीरज जैन,कमल पंवार सुभाष खण्डेलवाल,देवेन्द्र सिंह शेखावत,इब्राहिम फकर,षफी बख्श ,मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत,घीसू गढवाल,रमेष सोनी,नरपतसिंह,महामंत्री राजेष घाटे,सोहन शर्मा,रमेष मारू,रमेष लालवानी,जे.के.शर्मा,राजकुमार ललवानी,पुष्पेन्द्र गौड,महेष शर्मा,अमित जैन,अब्दुल बारी,सुरेष चारभुजा,सतीष बंसल,गोपाल सिंह चौहान,प्रकाष मीणा,षरद गोयल,सीमा गोस्वामी,नैना वर्मा,वनीता जैमन,भारती श्रीवास्तव,तुषार उपाध्याय सहित सभी अग्रिम संगठनो के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।