पल्स पोलियो अभियान में लक्ष्य से अधिक उलब्धि अर्जित

beawar samacharब्यावर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित किये गए द्वितीय चरण के तहत पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत 100.84 प्रतिशत उपलबिर्ध अिर्जत की गई है। बी0सी0एम0ओ0 डॉ0 सी0एल0 परिहार ने बताया कि द्वितीय चरण मंे जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में 37535 बच्चों के लक्ष्य के विपरीत 37842 बच्चों को पोलियो वैक्ससीन का सेवन कराया गया है।
इसी तरह राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के शिशु रोग कनिष्ठ विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी पल्सपोलियो डॉ0 पी0एम0बोहरा ने बताया कि द्वितीय चरण में शहरी क्षेत्रान्तर्गत 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने हेतु विभिन्न इंतज़ामात कर लाभान्वित किया गया, 29811 के लक्ष्य के विपरीत कुल 30509 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

एकेएच में प्रथम तल पर नवनिर्मित वार्डा का उद्घाटन आज
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के मुख्य भवन के प्रथम तल पर नव-निर्मित वार्डाे का उद्घाटन कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रातः साढे़ 9 बजे रखा गया है।
प्रिन्सिपल मेडिकल ऑफिसर के अनुसार चिकित्सालय की मैन बिल्डिंग के प्रथम तल पर नवनिर्मित वार्डाे का उद्घाटन ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत द्वारा किया जाएगा।

राजकीय जैन गुरूकुल उ0मा0 विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह आज
ब्यावर। स्थानीय राजकीय जैन गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर का वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह आज बुधवार को प्रातः 11 बजे विधायक शंकर सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य के0पी0चौहान ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष एवं आचार्य असम विश्वविद्यालय सिलचर प्रो0 जगमालसिंह करेंगे। उन्हांेने बताया िक समारोह का मुख्य आकषर््ाण शहीद वीर राजूसिंह रावत जैमाजीका वास (बरार, जिला राजसमंद ) की जीवन आधारित नाटक का मंचन रहेगा।

सत्रान्त वाकपीठ् संगोष्ठी आयोजन 28 फरवरी से एक मार्च
ब्यावर। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जवाजा के तत्वावधान में सत्रान्त वाकपीठ् संगोष्ठी 28 फरवरी एवं एक मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुरा रोड़ ब्यावर में आयोजित होगी। प्रधानाध्यापक वाकपीठ संगोष्ठी (ब्लॉक जवाजा) के सचिव मोहन सिंह चौहान के अनुसार इस सत्रान्त वाकपीठ संगोष्ठी में जवाजा ग्रामीण तथा ब्यावर शहरी क्षेत्रा के संस्था प्रधान भाग लेंगे।

error: Content is protected !!