हरीश हिंगोरानी की धर्मपत्नी का निधन

919828028506अजमेर। शहर में सिंधी समाज की अग्रणी संस्था सिंधु संगम के संरक्षक हरीश हिंगोरानी की पत्नी मधु हिंगोरानी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में सिंधी समाज के सभी प्रमुख व्यक्तियों सहित कई लोगों ने शिरकत की। सिंधु संगम संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि हिंगोरानी के नेतृत्व में संस्था की कर्मठ टीम 11 वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित कर चुकी है। हाल ही सम्मेलन संपन्न हुआ है। श्रीमती मधु हिंगोरानी के निधन के कारण इससे संबंधित शिविर स्थगित किया गया है।

error: Content is protected !!