अजमेर। आदर्श मण्डल वार्ड संख्या 13, 37 व 40 में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल द्वारा कुल 70 लाख रूपये कि लागत से सड़क, नाली एवं वार्ड संख्या 37 में कमेटी हॉल का पूर्ण जिर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया।श्रीमती अनिता भदेल ने कार्यक्रम में कहा कि आम जनता को सफाई अभियान के तहत् स्वच्छ भारत अभियान से जुडने का आग्रह किया तथा साथ ही ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ का भी आव्हान किया। श्रीमती भदेल ने सदस्यता अभियान में भी साथ देने के लिए कहा गया तथा आमजन को भारतीय जनता पार्टी से सभी को जुड़ने व सदस्य बनने की अपील की।
इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शहर उपाध्यक्ष घीसू लाल गढ़वाल, जिला मंत्री राजेश घाटे, आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, जिला मंत्री नरपत सिंह, आदर्श मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद सम्पत सांखला, दलजित सिंह एवं हेमन्त सांखला। वार्ड संख्या 40 से अरूण शर्मा, हितेश नवारिया, कुसुम शर्मा, प्रभा शर्मा, निर्मल शर्मा एवं किशनगोपाल। वार्ड संख्या 37 से हरजीत, ओम प्रकाश गोठवाल, अमर चन्द दग्दी, जगदीश कच्छावा एवं प्रमोद वाजपेयी। वार्ड संख्या 13 से मोईन खान, बाबू खान, प्रकाश जोगीया, वईद खान, शमशेर खान, मोहम्मद अहमद वसीम, रजा, कैलाश वोगीया, अता मोहम्मद, अब्बू जी एवं आदि भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ क्षेत्रवासी मौजूद थे।
सोहन शर्मा
आदर्श मण्डल अध्यक्ष
मों. 9829540595