रात्रि को होने वाली अपर्याप्त पेयजल सप्लाई से ग्रामीणों में रोष

surajpura news-शंकर खारोल- सूरजपुरा। गर्मी की दस्तक के साथ इन दिनो पानी की मांग बढने लगी है। वही कस्बे क्षेत्र मे गत पखवाडे से बिगडी पेयजल सप्लाई व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नही ले रही है। वही जलदाय विभाग की लापरवही के चलते ग्रामीण आंचल मे नियमित रूप से सप्लाई की व्यवस्था नही होने से ग्रामीणे मे आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर कोटा राजमार्ग से ताजपुरा मार्ग पर जनकपुरी के समीप जीएलआर बनी हुई है। इससे सूरजपुरा,प्रतापपुरा,ताजपुरा,छापरी सहित सूरजपुरा चौराहा पर पानी की सप्लाई की जाती है।गत पखवाडे से जलदाय विभाग द्वारा शट डाउन करने सहित मोटर जलने के कारणो के चलते पेयजल व्यवस्था के डगमगाने से ग्रामीणो को पेयजल संकट का सामना करना पडा था। इन दिनो पेयजल की सप्लाई सुबह के बजाय शाम को करने से ग्रामीणे के लिए परेशानी का सबब बन गया है।सूरजपुरा निवासी युवा नेता शैतान खारोल,होटल व्यवसायी युवा शिवराज गुर्जर ,प्रतापपुरा निवासी काग्रेस नेता मोहन खारोल,प्रभु खारोल, रामदेव खारोल,वार्डपंच मंगलराम खारोल,दुकानदार गोपाल खारोल व प्रहलाद टेलर ने बताया कि जलदाय विभाग के कारिन्दो द्वारा पेयजल की सप्लाई अपनी मनमर्जी से करते है। सुबह के बजाय रात्रि को पेयजल सप्लाई करने से महिलाओ को परेशानी का सामना करना पडता है। महिलाओ को घरेलू कामकाज को छोडकर पानी के जुगाड मे लगना पडता है। प्रतापपुरा मे शाकम्भरी मंदिर के पास रात्रि को पानी भरने मे अपनी अपनी बारी को लेकर महिलाओ मे आपस मे झडप होना इन दिनो आम बात हो गई है। लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते पेयजल संकट महिलाओ मे प्रेम की जगह वैमनस्य का भाव पेदा कर रहा है। ग्र्रामीण आंचल मे कुॅए बावडी व जीएलआर पर बने पनघड प्राचीनकाल से अपनी अनोखी ख्याती के लिए प्रसिद्व है। गावो मे पनघट महिलाओ के आपस मे मिलने व सुख दुख की दास्ता बया करने व एक दूसरे को समझने का प्रमुख स्थान हुआ करता था। लेकिन वही पनघट आध्ुनिक युग मे अपनी ख्याती खोने के कगार पर है। वही पनघट आजकल जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते कम प्रेशर से होने वाली सप्लाई व अपर्याप्त व अनियमित असमय होनी वाली सप्लाई के चलते पनघट अपनी ख्याती खोते हुए पानी भरने की होड मे आपस मे झगडा करने का प्रमुख स्थान बन गया । ग्रामीणो ने जलदाय विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए पेयजल सप्लाई को नियमित करते हुए रात्रि के बजाय सुबह करने व पर्याप्त पेयजल सप्लाई करवाने की मांग की ।

वार्ड पंच बनने पर मां शाकम्भरी के दर्शनार्थ हुए रवाना
नवगठित पंचायत समिति सरवाड के ग्राम पंचायत रामपाली के वार्ड नम्बर चार सूरजपुरा निवासी प्रिंयका कंट्रशन के मालिक सत्यनारायण खारोल ने अपनी पत्नि शिमला देवी खारोल को वार्ड पंच बनने पर रविवार को विश्व प्रसिद्व नमक झीलो मे स्थित मॉ शाकम्भरी के दर्शन सुख शान्ति की कामना की । पिं्रयका कंट्रशन के मालिक ठेकेदार भाजपा युवा नेता सत्यनारायण खारोल ने वार्ड नम्बर चार से अपनी पत्नि के वार्ड पंच बनने पर सूरजपुरा व प्रतापपुरा के मतदाताओ को मॉ शाकम्भरी दशनार्थ धार्मिक यात्रा करवाने के लिए रविवार शाम को कस्बे से रवाना हुआ। वार्ड पंच शिमला खारोल ने बताया कि वार्ड पंच बनने पर साम्भर मे मॉ शाकम्भरी के अपने वार्ड के मतदाताओ के साथ दर्शन का संकल्प लिया था । वार्र्र्र्र्र्ड पंच शिमला देवी खारोल व भाजपानेता सत्यनारायण सोमवार को सुबह महाआरती मे भाग लेकर अपने परिवार सहित सुख शान्ति की कामना के साथ अपने वार्ड मे विकास कार्य करवाने क ा संकल्प लेगे।

प्रेरणा केन्द्र पर मुद्दा अधारित पर गतिविधि का आयोजन
IMG_20150222_173949IMG_20150222_174728अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशेर किशेरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे संचालित प्रेरणा केन्द्र पर दक्ष प्रशिक्षक ने अवलोकन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे सामुदायिक भवन मे संचालित प्रेरणा केन्द्र पर अध्यनरत स्कुलित,ड्रॉपआउट,वंचित व सहभागी किशोर किशोरियो के साथ दक्ष प्रशिक्षक सुरेन्द्र सिहं ने अभिव्यक्ति पर मुद्दा आधिरित गतिविधी की । इस दौरान गीत कविता का अभ्यास करवाते हुए व नाटक पर रोल प्ले करवाया। इस दौरान प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल ,युवा मंच सदस्य व महिला समूह सदस्य उपस्थित थे।

23 व 24 को दिवसीय प्रधनाध्यापक प्रशिक्षण
अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किशोर किशेररियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे दो दिवसीय प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। परियोजना निदेशक देवनारायण गुर्जर,परियोजना समन्वयक महावीर प्रसाद साहू व सावर लाल पुरोहित सकुंल प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंशी ने बताया कि 23 व 24 फ रवरी को दो दिवसीय प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण का राजकीय पूसीबाई बालिका उच्च माध्यमिक विजयद्वार सरवाड मे आयेजित की जायेगी। प्रशिक्षण मे विद्याालय से ड्रॉपआडट बालक बालिकाओ को शिक्षा की मुख्यधारा मे प्रवेश,नामांकनडहराव प्रयास के साथ कार्मिको द्वारा विद्याालय मे समय समय पर शैक्षणिक सम्बलन कार्य व मुद़्दे आधरित गतिविधी,प्रशिक्षणे मे सहयोगकी अपेक्षा,शैक्षणिक गुणवता,स्कुलो की बेहतरही मे विद्याालय प्रबन्धन समिति का योगदान,प्रशिक्षण ,एसएमसी की मासिक बैठको मे सहयोग तथा किशोर किशोरियो को उच्च अध्ययन हेतु प्ररित करना आदि विषयो पर चर्चा की जायेगी। प्रशिक्षण मे 32 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग लेगे।

आंगन बाडी केन्द्र पर 0 से 5 साल के बच्चो को पिलाई दो बंूद जिन्दगी की
कस्बे क्षेत्र मे राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो महाअभियान के दूसरे चरण के तहत प्रथम दिवस पर सूरजपुरा व प्रतापपुरा मे ऑगनबाडी केन्द्र पर पाच साल तक के बच्चो को पालियो की दवा पिलाई गई। सूरजपुरा आंगनबाडी केन्द्र पर कार्यकर्ता शान्ति देवी व सहायिका सीमा वेष्णव व प्रतापपुरा मे आंगनबाडी केन्द्र पर कार्यकर्ता रूखमा देवी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो महाअभियान के दूसरे चरण के तहत प्रथम दिवस पर आगनबाडी केन्द्र पर 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बालक व बालिकाओ को दो बंूद जिन्दगी की पिलाई गई। इस दोरान स्वयसेवी संस्था से अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित प्रतापपुरा प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल ने प्रतापपुरा ऑगनबाडी केन्द्र पर दो बंूद जिन्दगी की पिलाने मे सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!