राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 1 नवम्बर को

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा-10 और कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए ‘‘राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा STSE 2015‘‘ का आयोजन रविवार, 01 नवम्बर को प्रातः 09.00 बजे से 1.00 बजे तक राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में राज्य मंे संचालित सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, राजस्थान माध्यमिक षिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल, निजी, कान्वेंट, केन्द्रीय, नवोदय विद्यालयों के सत्र 2015-16 में कक्षा 10 एवं 12 में नियमित रूप से अध्ययनरत् वे विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेगे जिन्होंने कक्षा 9 व 11 में न्यूनतम 50 प्रतिषत अंक प्राप्त किए हो। उक्त परीक्षा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए पृथक-पृथक ली जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होनें कक्षा 11 वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो वे कक्षा 12 वीं स्तर की उक्त परीक्षा में प्रवेश योग्य होगें। कक्षा-10 हेतु कक्षा-9 व 10 तथा कक्षा-12 हेतु कक्षा 11 व 12 का एन.सी.ई.आर.टी./राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, अजमेर/केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के स्तर का पाठ्यक्रम होगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ आधारित होगी। इस परीक्षा मंे राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तर न्यूनतम प्राप्तांक 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा 11 एवं 12 हेतु रूपये 1250/- प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में शिक्षा प्राप्त करने पर रूपये 2000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। इस परीक्षा के लिए विलम्ब शुल्क के साथ 22 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि इसी प्रकार राजस्थान बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रषिक्षण परिषद, नई दिल्ली की गाईडलाईन के आधार पर ‘‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 2015‘‘ 08 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक तीन सत्रों में आयोजित की जायेगी। सभी जिला मुख्यालयों पर न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) की परीक्षा में राज्य में स्थित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (केन्द्रीय पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेट, निजी, सरकारी अर्द्धसरकारी सहित) के कक्षा 10 में अध्ययनरत वे विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने कक्षा-9 की परीक्षा में समग्र विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिषत अंक प्राप्त किए हो आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम अंकों की सीमा 50 प्रतिषत होगी। इस परीक्षा के प्रष्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी को इनमें से किसी भी माध्यम से परीक्षा देने की स्वतंत्रता होगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में प्रथम स्तर पर 247 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा जिनकी द्वितीय स्तर की परीक्षा एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा ली जायेगी। इस परीक्षा के लिए बोर्ड कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम के न. 0145-2331310, 2631314, 2628499, 2622877 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ 22 सितम्बर है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और निर्देष बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.nic.in और एन.सी.ई.आर.टी की वेबसाईट www.ncert.nic.in पर उपलब्ध है।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

3 thoughts on “राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 1 नवम्बर को”

Comments are closed.

error: Content is protected !!