महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती भदेल का कार्यक्रम December 4, 2015 by associate अजमेर, 04 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल शनिवार 5 दिसम्बर तथा रविवार 6 दिसम्बर को अजमेर प्रवास पर रहेंगी और सथानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे सोमवार को प्रातः जयपुर के प्रस्थान करेंगी।