पत्रकार शूटिंग प्रतियोगिता में उपेन्द्र शर्मा प्रथम

अजमेर 24 मई। सम्राट् पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में तृतीय सम्राट् पृथ्वीराज चौहान रायफल व पिस्टल शूटिंग एवं तीरंदाजी का आयोजन पंचशील मार्ग स्थित ग्लोबल कॉलेज के पीछे करणी शूटिंग एकेडमी में किया गया।
तृतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति भारतीय रायफल व पिस्टल शूटिंग तथा तीरंदाजी प्रतियोगिता 50 मीटर व 30 मीटर का आयोजन हुआ। शूटिंग प्रतियोगिता में विशेष पत्रकारों की भी प्रतियोगिता आयोजित हुई। रायफल शूटिंग में उपेन्द्र शर्मा, सुरेश लालवानी, विनीत लोहिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं पत्रकारों के पिस्टल वर्ग में जय माखीजा ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नेशनल रायफल एसोसियेशन के सदस्य महेन्द्र विक्रम सिंह, अकादमी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह राठौड़, आर्चरी कोच वी.के. शुक्ला व राजेन्द्र भाटी उपस्थित रहे।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में 50 मीटर में एस. बासुमलारी, शिवम्, जसपाल सिंह (गढ़वाल रायफल) क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं रायफल व पिस्टल प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर रायफल वर्ग में सांछी ने 371/400 व पुरूष वर्ग में मो. सहबाज भी 371/400 स्कोर के साथ अव्वल रहे। 10 मीटर पिस्टल वर्ग में तारा महिला वर्ग व अभयराज पुरूष वर्ग में आगे रहे। इसके साथ ही अभिषेक व धनपत 364/400 स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रेंज अधिकारी मालू सिंह व रणबीर सिंह ने बताया कि शूटर्स व तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। गढ़वाल रायफल के कोच श्री रमेश प्रसाद के अनुसार प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी खिलाडि़यों को एक बेहतरीन प्रतियोगिता खेलने को मिली और सभी खिलाडि़यों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9783617171