अजमेर। अजमेर नगर निगम की स्मार्ट सिटी पहल के तहत बुधवार 24.05.2016 को स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रतिनिधिगण राजस्थान पत्रिका समर कैम्प, दैनिक समर कैम्प, भगवन्त यूनिवर्सिटी गए।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्रतिनिधियों ने उपर्लिखित स्थानों पर जाकर वहॉ के कर्मचारियों और छात्रों को अजमेर नगर निगम की स्मार्ट सिटी अजमेर कवायद से अवगत कराया तथा उनके सुझाव ऑनलाईन फेसबुक, टवीटर, अजमेर www.mygov.in वेब साईट पर अंकित करवाने तथा सुझाव ई-मेल द्वारा ajmersmartcitychallenge@gmail.com पर भिजवाने हेतु प्रेरित किया गया।
उपायुक्त अजमेर नगर निगम श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि कल दिनांक 25.05.2016 प्रतिनिधि नगर निगम, अजमेर एवम् कोर्ट परिसर जायेंगे, तथा वहॉ कर्मचारियों एवम् आगन्तुको की सहूलियत के लिये उन्हें फेसबुक पेज पर लाईक करने, कमेंट पर अपने सुझाव देने और शेयर करने, www.mygov.in पर रजिस्टर करने एवम् ई-मेल करने में उनका सहयोग देंगे।
गजेन्द्र सिंह रलावता
पी.आर.ओ.
नगर निगम, अजमेर