विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा 25 मई सांय 4.00 बजे से पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर, अजमेर में पंाच दिवसीय आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 मई सांयकाल संपन्न होगा। संस्कार वर्ग संपर्क समन्वयक शैफाली शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 10 से 16 आयुवर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। इस शिविर का उद्देश्य खेल, गीत, भजन, योगाभ्यास एवं सूर्यनमस्कार के माध्यम से विद्यार्थी जीवन की कठिनाइयों एवं तनाव को दूर करने की तकनीकों का अभ्यास कराया जाएगा तथा स्मरण शक्ति विकास एवं समय प्रबंधन का कौशल भी सिखाया जाएगा। इन तकनीकों में संस्कार, स्वाध्याय, चिंतन, अध्ययन एवं मंथन सत्राभ्यास प्रमुख हैं।
शैफाली शर्मा ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन नगर निगम, अजमेर के महापौर धमेन्द्र गहलोत द्वारा किया जाएगा तथा इस शिविर के लिए पंजीकरण पायोनियर मेडिकल हॉल, गांधी भवन के पास, कचहरी रोड अजमेर पर 24 मई तक कराया जा सकता है। शिविर के संबंध में जानकारी विवेकानन्द केन्द्र के भजनगंज स्थित ‘एकाक्षरम्’ पर संपर्क किया जा सकता है।
होटल कनकसागर में योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन आज से
जैन सोशल ग्रुप (मेन) एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा की ओर से होटल कनकसागर, पृथ्वीराज मार्ग, अजमेर पर 25 से 31 मई तक प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक एवं योग वर्ग प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि इस योग सत्र में कन्याकुमारी से प्रशिक्षित योग शिक्षक योग का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पंजीकरण आयोजन स्थल पर ही किए जा रहे हैं।
(डॉ. स्वतन्त्र शर्मा)
विभाग प्रमुख
9414259410