ठहाके लगाकर लोटपोट हुए बच्चे

DSC_0002ब्यावर, 24 मई। दी ट्री हाउस स्कूल में आयोजित समर कैंप में मंगलवार को बच्चे हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बताया कि विशेष सत्र में हास्य अभिनेता नटवर पाराशर व मंच संचालक ओम महावर ने बतौर अतिथि शिरकत की। पाराशर ने कहा कि भागदौड़ भरी दिनचर्या में जिंदगी तनावपूर्ण हो गई है। तनाव भरी जिंदगी को खुशमय बनाने के लिए जीवन में हास्य होना बेहद जरूरी है। खुशहाल रहने के लिए दूसरों को भी खुश रखें। दुनिया में खिले फूल और खिले चेहरे ही पसंद किए जाते हैं। ओम महावर ने कहा कि मुस्कान से मात्र आपका चित्र ही सुंदर नहीं लगता, आपका व्यक्तित्व भी सुंदर बनता है। सच्ची मुस्कान आवरण के साथ आचरण को भी सुंदर बना देती है। मुस्कुराते रहने से कई समस्याएं हल हो जाती है। हास्य कलाकारों ने बच्चों को मिमिक्री के साथ चुटकुले सुनाकर खूब गुदगुदाया। इस दौरान अदिति मित्तल, सोनल गर्ग, रेखा गोयल, अंजू गर्ग, निखिल नायर व अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!