सरवाड में गणपति विसर्जन की मिली अनुमति

सरवाड में चले आ रहे विवाद को सोमवार शाम को विराम लग गया | प्रशासन  ने आम सहमति से हिन्दू समुदाय को गोपाल बावड़ी में गणपति विसर्जन करने की अनुमति दे दी है | ज्ञात है  की पिछले कई दिनों से गणपति विसर्जन  को लेकर विवाद चल रहा था ,जिससे तनाव पूर्ण माहौल बन गया था | सोमवार को प्रशासन ने बैठक बुलाकर दोनों पक्षो से वार्ता कर इस समस्या का हल निकल दिया |इतने दिनों से हिन्दू समुदाय के व्यक्ति गोपाल बावड़ी एवम रानी जी के कुण्ड में विसर्जन की मांग कर रहे थे |प्रशासन के इस फैसले को लेकर  हिन्दू समाज काफी खुश है |आज भी इसकी मांग को लेकर हिन्दू समुदाय ने बाजार बंद कराया था |

गणपति महोत्सव के तहत विशाल भजन संध्या का आयोजन 

भजन प्रस्तुत करते भजन गायक

गणपति महोत्सव के तहत सरवाड़ में  श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में मूर्ति स्थल पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ |इस भजन संध्या में मालपुरा के प्रसिद्ध भजन गायक राजीव विजयवर्गीय ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया | सर्वप्रथम  विजयवर्गीय  ने गजानन गणपति पधारो भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत  की |कीर्तन की है रात,भक्त के वश में है भगवान ,मेरे सर पर रख दो बाबा जेसे एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये | गायक कलाकार राजीव विजयवर्गीय की साथी कलाकार कुमारी अनु मिश्रा ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी |

सरवाड़ ऐतिहासिक बंद रहा

सरवाड़ बंद के दौरान बंद प्रतिष्ठान

धरना स्थल पर बैठे हिन्दू समुदाय के व्यक्ति

इससे पूर्व गणपति विसर्जन की अनुमति नहीं मिलने पर हिन्दू समुदाय ने सरवाड़ बंद रखा| इस ऐतिहासिक बंद को लेकर सुबह से ही चर्चा रही|प्रतिष्ठानों सहित टेक्सी चालक,मेडिकल,सब्जी मंडी भी बंद रही| चमन चौराहा, सांपला गेट, सदर बाजार, दुधाडिया बाजार सहित सभी बाजार बंद रहे|सभी ने बंद में अपना भरपूर सहयोग दिया|यदि प्रशासन ने गणपति विसर्जन की अनुमति नहीं दी तो सरवाड़ अनिश्षित कालीन तक बंद रहेगा| गणेश विसर्जन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज हिन्दू समुदाय के लोगो ने प्रशासन के विरोध में मूर्ति स्थल पर धरना दिया |

सभी ने गणपति विसर्जन गोपाल बावड़ी या रानी जी के कुंड में करने की ही बात कही |हिन्दू समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से वार्ता भी की|सभी ने प्रशासन की कार्यवाही पर भी रोष जताया|

-उज्ज्वल जैन

 

2 thoughts on “सरवाड में गणपति विसर्जन की मिली अनुमति”

  1. shree Vinayak Digital Photo Studio
    (Sarwar-Ajmer)
    Contact for indoor & outdoor photography & Videography
    Seel, photo state, lemination, Banner etc.

    Contact : 88525098571, 9166398682, 9782792690 (M)
    01496-230255 (

Comments are closed.

error: Content is protected !!