पोष बड़ा उत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया

p_2अजमेर। तुलसी सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोष बड़ा उत्सव बडे ही धूमधाम से आयोजित किया गया। तुलसी परिवार के उमेष गर्ग ने बताया कि शास्त्री नगर सिद्धेष्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित उत्सव में श्री श्रीजी महाराज के कृपा पात्र षिष्य श्री अषोक जी तोषनीवाल ने अपने भावपूर्ण भजनों से आनन्द विभोर कर दिया। उत्सव के दौरान संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाष मंगल, संयोजक किषनचन्द बंसल एवं सचिव डॉ. विष्णु चौधरी ने राजस्थान वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का सदस्य मनोनीत होने पर सर्व श्री कालीचरण दास जी खण्डेलवाल का शॉल, श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजमेर सीनियर सिटीजन सोसाइटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव का भी स्वागत किया गया। उत्सव में श्री विष्णु जी गर्ग, नरेन्द्र जी खण्डेलवाल, अजय चौधरी, अषोक टांक, आनन्द प्रकाष अरोडा, षिवषंकर फतेहपुरिया, रमाकान्त बाल्दी, शंकरलाल जी बंसल, दिनेष परनामी, लक्ष्मीनारायण हटुका सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

उमेश गर्ग
मो. 9829793705

error: Content is protected !!