शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आम बैठक आहुत

congress logoअजमेर 13 फरवरी। अजमेर विद्युत सिटी सर्किल की विद्युत व्यवस्था के निजीकरण किये जाने के राज्य सरकार की नीति के विरोध की आगामी रणनीति तय करने के लिये शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आम बैठक आहुत की गई है।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन के मुताबिक सरकार ने अजमेर की बिजली व्यवस्था का निजीकरण करने का जन विरोधी निर्णय किया है जिसके तहत 20 फरवरी को टेंडर प्रक्रिया की जाऐगी कांग्रेस द्वारा पूर्व में इस मसले पर आंदोलन और धरना प्रर्दषन के बावजूद सरकार ने इस जन विरोधी निर्णय को वापस नहीं लिया है। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह के निर्णय करके राज्य सरकार राजस्थान को निजी उद्ययोगपतियों के हाथों गिरवी रखना चाहती है। अजमेर विद्युत सिटी सर्किल की विद्युत व्यवस्था के निजीकरण टेंडर किये जाने पर आगामी रणनीति बनाने के लिये संगठन की यह बैठक आहुत की गई है।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों, ब्लाॅक कमेटी, अग्रीम संगठनों एवं प्रकोष्ठों की कार्यकारिणीयों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आम बैठक बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे इन्डोर स्टेडियम स्थित सभा भवन में आहुत की गई है।

error: Content is protected !!